Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश

बीच हवा वायुसेना के दो फ्रंटलाइन फाइटर जेट टकराए

नयी दिल्ली : आज शनिवार की सुबह भारतीय वायुसेना के दो फ्रंटलाइन फाइटर जेट उड़ान के दौरान हवा में टकरा गए। इन विमानों में से एक वही विमान था जिसने पाकिस्तान के बालाकोट एयरस्ट्राइक मिशन को अंजाम दिया था। हादसा मध्य प्रदेश के मुरैना में घटित हुआ। यहां वायु सेना के सुखोई-30 और मिराज 2000 की हवा में उड़ान के दौरान टक्कर हो गई और दोनों क्रैश हो गए।

बालाकोट एयरस्ट्राइक करने वाला विमान भी क्रैश

जानकारी के अनुसार दोनों फाइटर प्लेन ने ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी थी। सूचना मिलने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन लॉन्च किया गया जिसमें सुखोई के दोनों पायलटों को बचा लिया गया, जबकि मिराज 2000 विमान के पायलट की मौत हो जाने की खबर है। बचाए गए सुखोई विमान के दोनों पायलट क्रैश से पहले इजेक्ट कर चुके थे।

कोर्ट आफ इन्क्वायरी का दिया गया आदेश

दोनों विमान किस वजह से टकराए और क्रैश हुए, इसकी कोर्ट आफ इन्क्वायरी का आदेश दिया गया है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने खुद फोन कर सारी जानकारी ली और प्रधानमंत्री कार्यालय को सारे मामले से अवगत कराया। वायुसेना ने अपनी टीम को किसी तकनीकी खामी या फिर लापरवाही की जांच का भी आदेश दिया है।