Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured बक्सर बिहार अपडेट

शराब के साथ वार्ड पार्षद सहित दो गिरफ्तार

-खिरी पुल के रास्ते कोचस जा रहा था माल
बक्सर। शराब के धंधे मे एक बढ़कर एक सफेदपोश शामिल है। राजपुर पुलिस ने सोमवार को शराब के साथ नगर पंचायत के वार्ड पार्षद सहित एक अन्य को गिरफ्तार किया है। पूछने पर थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया अंशु चौधरी और भोला सेठ को चार काॅर्टन शराब के साथ खिरी से गिरफ्तार किया गया है।वही रात के अंधेरे का लाभ ले दो भाग निकले।

दो बाइक से खेप कोचस जा रहा था।जप्त बाइक एक पल्सर और अपाची है।जब हमने इसकी तस्दीक की तो पता चला अंशु चौधरी कोचस नगर पंचायत से वार्ड 14 का पार्षद है।इनका कारोबार पुराना है।सूत्रो की माने ऐसे ही मामले मे छः माह पहले इनके छोटे भाई को भी कोचस पुलिस गिरफ्तार किया था। कैसे रुकेगा शराब खेल।दिखता नही पर बिकता हर जगह है