Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश

‘टुकड़े-टुकड़े’ और कमलनाथ ने खोली राहुल की यात्रा की पोल, भाजपा का तंज

नयी दिल्ली : राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा तब वि​वादों में घिर गई जब मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ का इसे लेकर एक वीडियो वायरल हो गया। इतना ही नहीं वीडियो वायरल होने के अगले ही दिन एक्ट्रेस स्वरा भास्कर मध्य प्रदेश में चल रही राहुल की यात्रा में शामिल हुई तो लोग सोशल मीडिया पर कमेंट करने लगे कि टुकड़े—टुकड़े गैंग की सदस्य के साथ कैसी भारत जोड़ो यात्रा कर रहे कांगेस के युवराज। कमलनाथ के वायरल वीडियो में उन्हें साफ सुना जा सकता है कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान रोज राहुल के साथ उन्हें 24 किमी पैदल चलना पड़ रहा है। ऐसा 7 दिनों से हो रहा है और यह मरने के समान है। इसके बाद भाजपा ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को महज वोट के लिए किया जा रहा राहुल गांधी का पाखंड करार दिया।

बताया जाता है कि करीब 7 दिनों से मप्र में जारी कांग्रेस की भारत यात्रा के दौरान कमलनाथ उज्जैन जब पहुंचे तो वहां से वे एक कथा वाचक प्रदीप शर्मा के पास पहुंचे। कमलनाथ उन्हें अपने यहां कथा के लिए आमंत्रित करने गए थे। इसी दौरान उन्होंने उनसे अपने दिल का हाल बयां करते हुए कहा कि राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा में दो नियम हैं। सुबह 6 बजे से चलना है और दिन भर में 24 किमी चलना है। ऐसे में पिछले सात दिनों से वो मर रहे हैं।

किसी ने कमलनाथ के कथावाचक को दिये वक्तव्य को रिकार्ड कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसी के बाद बवाल मच गया। कांग्रेस पार्टी सकते में आ गई। भाजपा ने कमलनाथ के वीडियो पर तंज कसते हुए कहा कि धर्म और जनजातीय समाज के प्रति राहुल गांधी जी का पाखंड कमलनाथ जी के वायरल वीडियो में खुद उनकी जुबानी बयां हो रहा है। मप्र के मंत्री नरोत्तम मिश्र ने भी ट्वीट किया कि—राहुल बाबा से ये अपील करता हूं कि अपने इवेंट की सफलता के लिए शारीरिक रूप से असमर्थ अपने ही लोगों को जबरन बलि का बकरा न बनाएं।राहुल गांधी से प्रार्थना करना चाहूंगा कि जो लोग शारीरिक रूप से अस्वस्थ हैं उनको ऐसे जबरदस्ती न चलाएं कि उनको मरने तक की बात करनी पड़े। साथ ही श्री मिश्रा ने स्वरा भास्कर को अपनी यात्रा में बुलाने के लिए भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साथा।