टीबी हारेगा, देश जीतेगा के लक्ष्य से यक्ष्मा परिवेक्षकों का प्रशिक्षण शुरू

0

पटना : ‘टीबी हारेगा और देश जीतेगा’ के नारे के साथ राज्य स्वास्थ समिति बिहार द्वारा चयनित 190 वरीय यक्ष्मा परिवेक्षकों के प्रथम बैच का प्रशिक्षण यक्ष्मा प्रदर्शन एवं प्रशिक्षण केन्द्र अगमकुआं में शुरू किया गया है। 30 जनवरी से शुरू हुआ यह 8 दिवसीय प्रशिक्षण 6 फरवरी तक चलेगा। उक्त प्रशिक्षण डॉ. रेणु सिंह अपर निदेशक यक्ष्मा प्रशिक्षण एवं प्रदर्शन केंद्र पटना द्वारा आरंभ किया गया।

प्रशिक्षण में यक्ष्मा बिहार के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. बीके मिश्रा के साथ ही सभी वरीय चिकित्सा पदाधिकारी, WHO सलाहकार एवं यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम क़े अन्य फ़सिलिटेटर्स द्वारा अहम योगदान दिया जा रहा है। प्रशिक्षण का सभी दायित्व नोडल पदाधिकारी प्रशिक्षण डॉ. रवि शंकर द्वारा सम्भाला गया है।

swatva

पहले बैच में कुल 24 प्रतिभागियों का उच्च कोटी का राज्य स्तरीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि सभी अपने अपने ज़िला/ब्लॉक में अपना कार्य भलीभाँति निभाएँ और टीबी मुक्त भारत और टीबी मुक्त बिहार लक्ष्य को सकार किया जा सके। विदित हो कि 190 वरीए यक्ष्मा परिवेक्षकों की नियुक्ति राज्य स्वास्थ समिति बिहार द्वारा की गयी है। इन्होंने जनवरी 2022 में बिहार के विभिन्न ज़िलों में योगदान दिया था। अब इनका प्रशिक्षण शुरू किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here