Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

बिहार में जल्द लगेगी TT और रूपा की फैक्ट्री, मिलेगा रोजगार

पटना : बिहार दिनों दिन उद्योग की दिशा में एक नया कीर्तिमान लिखने को तत्पर दिख रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को राजधानी पटना के अधिवेशन भवन में इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम अध्यक्षता बिहार सरकार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने किया। वहीं, इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल हुए। इनके ही द्वारा इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। इस दौरान सीएम नीतीश कुमार के साथ बिहार सरकार के दोनों उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी समेत सरकार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी मौजूद रहें। इस दौरान टीटी, रूपा, आईटीसी, समेत कई अन्य कंपनियों के इन्वेस्टर्स भी नजर आए।

अब हमें बिहार में भरोसा और सुरक्षा भी महसूस होता

वहीं, इस कार्यक्रम में शामिल हुए रूपा के अध्यक्ष विकास अग्रवाल ने बताया बिहार सरकार की टेक्सटाइल और लेदर पॉलिसी मुझे अच्छी लगी। अब हमें बिहार में भरोसा और सुरक्षा भी महसूस होता है। मैं यह आश्वासन देते हुए कहता हूं कि जल्द ही हमारी कंपनी यहां निवेश करेगी। वहीं, इस कंपनी के एमडी संजय कुमार ने बताया कि अभी हमारे त्रिपुरा के कारखाना में लगभग 90% कर्मचारी बिहार के हैं। मैं जल्द ही बिहार में कारखाना लगाने का सोच रहा हूं। इससे यहां के लोगों को बाहर जाकर काम नहीं करना होगा।

पहले भी कई जगह जाते थे…

वहीं, इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि इससे पहले भी हमलोग कई जगह जाते थे इन्वेस्टर्स को लाने, लेकिन कोई आता नहीं था। जब से यहां शाहनवाज आए हैं और वो जितना मेहनत कर रहे यहीं कारण है कि सबलोग यहां आ रहे हैं।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार आए इन्वेस्टर्स को किसी भी तरह की सुरक्षा और पैसे की जरूरत होती है तो हमलोग उसमें भी मदद करने को तैयार हैं। हमलोग यदि उनको जरूरत होगी तो जमीन से भी मदद करेंगे। सीएम ने कहा कि मुझे बेहद खुशी हो रही है कि मेरा बिहार अब तेजी से बढ़ रहा है।