Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश

ट्रंप ने मोदी से मांगी आपात मदद, कोरोना से अमेरिका में कोहराम

नयी दिल्ली : दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका ने कोरोना ने कोहराम मचा दिया है। तीन लाख से भी ज्यादा संक्रमित मामले सामने आने और लगातार बढ़ रहे मौत के आंकड़ों के बीच वहां के राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत से मदद मांगी है। ट्रंप ने पीएम मोदी से कोरोना के इलाज में मददगार हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन टैबलेट्स की मांग की है। यह टैबलेट भारत में मलेरिया के रोगियों को दी जाती है।

हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन टैबलेट्स भेजने का अनुरोध

डोनाल्ड ट्रंप ने वाशिंगटन में पत्रकारों को बताया कि मैंने सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की। उन्होंने वहां भारत में कोरोना को देखते हुए पूर्व तैयारी के तहत पहले ही काफी हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वीन टैबलेट्स बनवाई हैं। भारत इसपर गंभीरता से काम कर रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि वह भी इन टैबलेट्स का सेवन करेंगे।

मलेरिया के इलाज में इस्तेमाल होती है यह दवा

उन्होंने आगे कहा कि अगर भारत हमारे द्वारा ऑर्डर की गईं टैबलेट्स की खेप जारी करता है तो मैं उनका तहे दिल से शुक्रिया कहूंगा। उन्होंने कहा, ‘भारत ने काफी संख्या में यह टैबलेट्स बनाई हैं। उन्हें खुद भी अपनी बड़ी आबादी के लिए इसकी जरूरत है।

अगले दो हफ्ते में और मुश्किल हालात संभव

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अगले दो हफ्ते में और मुश्किल हालात का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा अगले दो हफ्ते बहुत,बहुत जानलेवा होने जा रहे हैं। हम दुर्भाग्यपूर्ण रूप से इसका सामना करने जा रहे हैं ताकि कम से कम जिंदगियां खोएं और मुझे लगता है कि हम सफल होंगे।

Comments are closed.