Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

बिहार के हर पंचायतों और वार्डों में फहरेगा तिरंगा, सरकार देगी पैसा

पटना : बिहार सरकार के तरफ से आजादी के 75 वर्ष के अवसर पर राज्य के सभी यानी 8067 पंचायतों और कुल 111387 वार्डों में आगामी 15 अगस्त 2022 को तिरंगा फहराया जाएगा। इसको लेकर पंचायती राज विभाग द्वारा सभी जिला अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है।

बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि आजादी के 75 वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि देशवासियों में राष्ट्रीय ध्वज के प्रति आस्था पैदा हो और वो खुद से अपने-अपने घरों पर झंडोत्तोलन करें। उन्होंने कहा कि आजादी के 75 में वर्षगांठ को अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है जिसके साथ कई तरह के नए उत्सव का आयोजन भी किया जा रहा है।

इसी को लेकर पंचायती राज विभाग द्वारा सभी जिला अधिकारी को यह निर्देश दिया गया है कि स्वतंत्रता दिवस के 2 दिन पूर्व सभी पंचायतों में एक विशेष ग्राम सभा का आयोजन कर आजादी के विभिन्न पहलुओं एवं स्थानीय स्वतंत्रता सेनानियों पर विशेष नजर डालकर उन्हें सम्मानित करें। साथ ही साथ पंचायत मुख्यालय में मुखिया का वार्ड में वार्ड पार्षद राष्ट्रीय ध्वज संहिता 2022 के नियमों का पालन करते हुए सरकारी संस्थानों यथा पंचायत सरकार भवन, पंचायत भवन, मनरेगा भवन एवं वार्ड में बन रहे हर घर नल जल की टंकी पर ध्वजारोहण करें।

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि स्थानीय आजीविका संगठनों ने विभिन्न आकार तथा 20 × 30, 16 × 24, 6× 9का झंडा तैयार करने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ पंचायतों में बागों में ध्वजारोहण के लिए अधिकतम ₹1000 छठे राज्य वित्त आयोग की सम्मान निधि से वितरित किया जाएगा।