Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured बिहार अपडेट

बिहार में बसों से सफर करना हुआ महंगा, अलग-अलग श्रेणी के लिए किराया निर्धारित

पटना : केंद्र सरकार ने कोविड के दौरान चलाई जा रही है स्पेशल ट्रेन का स्टेटस हटाने के बाद किराए में कमी की है। वहीं, डीजल और पेट्रोल में एक्साइज ड्यूटी कम होने के बाद उड़ीसा सरकार ने राज्य में चल रही यात्री बसों के किराए में कमी की है। लेकिन, बिहार सरकार ने आम जनमानस को राहत देने के बजाय यात्री बसों के किराए में बढ़ोतरी की है। हालांकि, यह दरें 2018 के बाद 2021 के आखिर में तय की गई है।

परिवहन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल की ओर से अधिसूचना जारी की गई है। जिसमें, नई दरों के अनुसार संबंधित क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार 15 दिनों में बसों के बेसिक किराया और प्रति किलोमीटर के अनुसार नया किराया तय करेगा।

अलग-अलग बसों की श्रेणी के मुताबिक यात्रियों को बसों का किराया (प्रति किमी) अब इस इतने रुपये देने होंगे। साधारण बस जिसमें अब तक 90 पैसे प्रति किलोमीटर लगते थे, उसमें अब एक रुपए 50 पैसे प्रति किलोमीटर लगेंगे। डीलक्स बस जिसमें अब तक 1 रुपये 36 पैसे प्रति किलोमीटर लगते थे, वह बढ़कर एक रूपया 70 पैसे हुआ। इसके अलावा डीलक्स एसी जिसका किराया 1 रुपया 50 पैसे प्रति किलोमीटर था, वह अब बढ़कर ₹2 प्रति किलोमीटर हो गया है। वहीं, वोल्वो मर्सिडीज जो कि ₹2 प्रति किलोमीटर किराया वसूला करती थी, वह अब 2 रुपये 50 पैसे प्रति किलोमीटर किराया लेगी।

नई दरें निर्धारित होने के बाद अब यात्रियों के लिए बसों का सफर महंगा हो गया है। परिवहन विभाग ने बसों के किराये में 67 फीसदी तक की वृद्धि कर दी है। जिला प्रशासन को कहा गया है कि यह बसों का किराया सभी सार्वजनिक स्थानों पर प्रदर्शित करें। निर्धारित भाड़े की दर अधिकतम है। इस दर से अधिक भाड़ा वसूल नहीं किया जाएगा। साथी सभी वाहन मालिक और चालक नई दरों का लिस्ट अपने वाहन में साथ रखेंगे।

सिटी सर्विस का भी बढ़ा किराया

इसके अलावा विभाग ने नगरीय बस सेवा यानी सिटी सर्विस का भी किराया अलग से तय किया है, सिटी सर्विस में पहले 4 किलोमीटर का किराया 1 रुपया 24 पैसा प्रति किलोमीटर होता था, जो कि अब 1 रुपया 60 पैसा होगा। इसके अलावा 4 किलोमीटर के बाद प्रति 2 किलोमीटर के लिए यात्रियों से पहले 1 रूपए 9 पैसे लिए जाते थे जो कि अब एक रु 50 पैसे देने होंगे।