ट्रेन से लेकर जाइए बरात, IRCTC ने शुरू की कोच बुकिंग की सुविधा

0

दिल्ली : भारतीय रेलवे ने कोरोना काल के बाद एक बड़ा फैसला लिया है। रेलवे आगामी 10 मई से फिर से फुल बॉगी बुकिंग की सुविधा शुरू करने जा रही है। मालूम हो कि, रेलवे ने कोरोना के कारण यह सेवा बंद कर दी थी। लेकिन, अब सबकुछ नार्मल होने के बाद ,इसे फिर से शुरू कर दिया गया है।

वहीं, इस सुविधा से शुरू होने से अब यात्रियों के लिए डेस्टिनेशन वेडिंग, पिकनिक या अन्य फुल फैमिली फंक्शन में रेल माध्यम से सफ़र करना आसान हो गया है। दरअसल, अब इन कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए यात्री पूरी कोच की बुकिंग करा सकते है। इसके लिए बुकिंग से पहले एक आवेदन देना होगा तथा सिक्युरिटी मनी भी जमा करवाना होगा। कोच बुकिंग के दौरान सारा पैसा एक साथ ही देना पड़ेगा।

swatva

1 से 6 माह पहले तक बुकिंग

बता दें कि, इस ट्रेन में लगभग 18 से 22 कोचें होंगी। साथी ही कम कोच की बुकिंग पर भी सिक्युरिटी मनी देनी होगी। वहीं, इसको लेकर यात्री यात्रा की तारीख से 1 से 6 माह पहले तक बुकिंग करवाया जा सकता है। यदि किसी कारणवश जर्नी कैंसल करवाना हो तो यात्रा की तय तारीख से दो दिन पहले तक टिकेट रद्द कर सकते हैं। इसके साथ ही बुकिंग वाली गंतव्य स्थान पर ट्रेन 10 मिनट से अधिक नहीं रुकेगी।

गौरतलब हो कि, रेलवे में फुल कोच बुकिंग की सुविधा शुरू होने से यात्रियों का डेस्टिनेशन फंक्शन की तैयारी करना अब आसान हो जाएगा। लोग अपनी पूरी फैमिली या अपनी पूरी सोसायटी के साथ यात्रा कर पाएंगे। इसके साथ ही लोगों के जेब पर भी कम असर पड़ेगा। रेलवे द्वारा लगभग दो सालों बाद इस सुविधा को फिर से शुरू किया जा रहा है। जिसका लाभ अब यात्री आसानी से उठा सकेंगे। रेलवे ने इसके अलावा और भी सुविधाओ को दोबारा से शुरू किया है जिसे कोरोना की वजह से बंद कर दिया गया था। रेलवे ने ट्रेनों में फिर से ब्लैंकेट और खाना की सुविधा शुरू कर दी है।

सौरव झा 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here