Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश

दुःखद : वैष्णो देवी मंदिर में भगदड़, 12 की मौत, 13 श्रद्धालु घायल, स्थिति का जायज़ा लेने कटरा रवाना हुए केंद्रीय मंत्री

अंग्रेजी नववर्ष पर मातारानी का आशीर्वाद लेने वैष्णो देवी मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं के बीच आज सुबह भगदड़ मच गई। इस दुखद हादसे में करीब 12 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक 13 श्रद्धालु घायल हैं। सभी घायलों को नारायणा अस्पताल में इलाज चल रहा है। फिलहाल, मंदिर प्रबंधन ने यात्रा रोक दी है। वहीं, राहत बचाव कार्य जारी है।

घटना को लेकर जानकारी देते हुए जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि कटरा के माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ में 12 लोग की मौत और 13 लोग घायल हुए हैं। यह घटना लगभग सुबह 2:45 बजे हुई और प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार एक तर्क छिड़ा जिसके परिणामस्वरूप लोगों ने एक-दूसरे को धक्का दिया और फिर भगदड़ मच गई।

दुखद घटना पर शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त मरते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ में लोगों की मौत से अत्यंत दुखी हूं। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय जी से बात की और स्थिति का जायज़ा लिया।

माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ में जान गंवाने वालों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएंगी और घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।

घटना पर शोक जताते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि माता वैष्णो देवी मंदिर में हुई दुखद दुर्घटना से हृदय अत्यंत व्यथित है। मैंने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा जी से बात की है। प्रशासन घायलों को उपचार पहुंचाने के लिए निरंतर कार्यरत है। हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।

वहीं, जम्मू-कश्मीर एलजी मनोज सिन्हा ने कहा कि कटरा में माता वैष्णो देवी भवन में भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजनों को 10 लाख रुपये और घायलों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दिए जाएंगे।

जम्मू-कश्मीर से ताल्लुक रखने वाले केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मैं माता वैष्णो देवी तीर्थ पर त्रासदी से उत्पन्न स्थिति का जायज़ा लेने के लिए तुरंत कटरा जा रहा हूं।