ट्रेड यूनियनों के बंद में शामिल हुए राजनीतिक दल, सामान्य रहा असर

0

पटना/छपरा : वाम दलों द्वारा बुलाए गए बंद के दूसरे दिन भी सूबे में सामान्य कामकाज बेअसर रहा। कुछ कार्यालयों और कुछ बैंकों में उपस्थिति जहां प्रभावित हुई वहीं मोटामोटी देखा जाए तो सरकारी कामकाज सामान्य रहा। राजधानी पटना के डाकबंगला चौराहे पर आंदोलनकारियों ने कुछ गाड़ियों को थोड़ी देर के लिए रोक दिया, जिसे पुन: सुचारू कर दिया गया। ट्रेड यूनियनों का प्रदर्शन पटना के इनकम टैक्स गोलंबर से शुरू होकर डाकबंगला चौराहा पहुंचा फिर गांधी मैदान की तरफ चला गया। डाकबंगला चौराहे पर आंदोलनकारियों के साथ पहुंचे हम पार्टी के प्रवक्ता दानिश रिज़वान ने कहा कि महागठबंधन के सभी दल और राजनीतिक पार्टियां इस आंदोलन में साथ हैं। बंद को सफल बनाने महागठबंधन का साथ मिलने से बंद का व्यापक असर देखने को मिलेगा। इस बंद में महागठबंधन के सभी साथियों के साथ आने के बाद आगे की रणनीति बनाने में हमें काफी मदद मिलेगी।
वहीं गांधी मैदान के पास समाजवादी पार्टी बिहार के अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि वाम दलों द्वारा बुलाए गए इस बंद का समाजवादी पार्टी पूरी तरह समर्थन करती है। बिहार में लगातार किसानों की उपेक्षा हो रही है। किसानों की समस्या पर भी कोई ध्यान नहीं दे रहा है। सभी राज्यों में किसानों की समस्याओं को खत्म करने के लिए वहां की सरकारें कोई न कोई कदम उठा रही हैं। लेकिन प्रदेश में किसान-मजदूर बदहाल हैं और अभिशप्त जीवन जीने को मजबूर हैं।
लाइफ इंश्योरेंस एम्प्लॉयज एसोसिएशन के संयुक्त सचिव बीएन सिंह ने कहा कि सरकार के समक्ष हमने अपनी मांगे रख दी हैं और अपने उन्हीं मांगो को लेकर यह हड़ताल किया गया है। सरकार की दमनकारी नीतियां के खिलाफ हमारा यह आंदोलन पूरी तरह सफल हो चुका है। अभी तो महज ये शुरुआत है और जिस तरह से सभी संगठन और महागठबंधन ने हमारे आंदोलन का साथ दिया है उससे हमें काफी ताकत मिली है।

छपरा में राजद व हम ने किया बंद का समर्थन

ट्रेड यूनियनों और वाम दालों के दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल के दूसरे दिन आज छपरा में भी कार्यकर्ताओं ने सुबह से ही चौक चौराहों पर प्रदर्शन किया व नारे लगाए तथा दुकानें बंद करवाईं। बंदी में राजद तथा ‘हम’ के कार्यकर्ता भी शामिल हुए। बंद का छपरा में मिलाजुला असर दिखा। वहीं बंदी को देखते हुए प्रशासन ने शहर में चाक चौबंद व्यवस्था दिखी।

swatva

(मानस दुबे)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here