Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured बिहार अपडेट मधुबनी

ट्रेक्टर हादसे का शिकार बच्चे के परिजनों से मिले मंत्री लक्ष्मेश्वर राय

मधुबनी : खुटौना प्रखण्ड अंतर्गत गौईत परसाही के महादलित मुसहर समुदाय के आठ बच्चों को  20 अगस्त की शाम हुई सड़क हादसे में दो की मौत हो गई थी जबकि छः गम्भीर रुप से घायल हो गए थे। शनिवार को पीड़ित परिवार से मिल स्थानीय विधायक सह आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मोश्वर राय ने परिजनों को संतावाना दिया और मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपए मुआवजा दिए जाने का आश्वासन दिया। तथा घायलों के समुचित ईलाज का भरोसा दिलाया।

मंत्री ने कहा कि पीड़ित परिवार व सभी महादलित परिवारों को विजली पुर्नवास तथा जिवकोपार्जन की अविलंब व्यवस्था की जाएंगी। इस मौके पर उपस्थित एसडीएम गणेश कुमार, बीडीओ प्रभात कुमार दत्त, सीओ अरुण कुमार दास के अलावे जदयू के कार्यकर्ताओं के समक्ष मृतका द्रोपती कुमारी(10वर्ष) की मां कौशल्या देवी को चार लाख का चेक प्रदान किया गया।

लदनियां प्रखण्ड वेल्ही मनहरवा निवासी माधव कुमार(6वर्ष) के परिजनों को स्थानीय प्रशासन के द्वारा चेक दिया जाएगा। वही अनुसूचित जाति जनजाति के कर्मचारी संघ के पदाधिकारी अजय कुमार पासवान, कामेश्वर सदाय, ललित कुमार, अरुण कुमार राम, हरेकृष्ण पासवान, बिन्दु साफी, सुदी राम आदि उपस्थित रहे।

सुमित राउत