सूरज की आग से पिघली पटरी, गया-हावड़ा मेन लाइन पर ठप रही ट्रेनें
पटना/गया : करीब चार दिनों की राहत के बाद बिहार में एक बार फिर गर्मी ने अपना जोर पकड़ना शुरू कर दिया है। भीषण गर्मी का आलम यह है कि सूरज की तपिश से हावड़ा-गया रेलखंड पर गुरपा और गझंडी स्टेशन के बीच स्थित नाथगंज हाल्ट के निकट करीब 50 मीटर रेल की पटरी पिघल गई। इससे हावड़ा-गया-दीनदयाल उपाध्याय रेलमार्ग पर करीब तीन घंटे तक रेल यातायात ठप हो गया।
बाल-बाल बची हटिया-पटना एक्सप्रेस
जानकारी के अनुसार नाथगंज रेल हॉल्ट के निकट अप लाइन की पटरी गर्मी से पिघल कर टेढ़ी हो गई है। बताया गया कि इसका पता चलने के कुछ ही देर बाद वहां से हटिया—पटना एक्सप्रेस गुजरने वाली थी। आनन—फानन में हटिया—पटना ट्रेन को दिलवा स्टेशन पर रोका गया। इसके बाद अप लाइन पर करीब 3 घंटे तक रेल परिचालन बाधित रहा। फिर टेढ़ी हुई पटरी को दुरुस्त किया गया जिसके बाद परिचालन सामान्या हो पाया।
ट्रैक निरीक्षण में रेलकर्मियों ने देखी फाल्ट
पटरी टेढ़ी होने के कारण अप लाइन से गुजरने वाली कई ट्रेनें घंटों विलंबित हुईं। इस कारण यात्री भी काफी परेशान हुए। लेकिन गनिमत रही कि रेलकर्मियों की तत्परता से बड़े रेल हादसे को रोका जा सका। रेलकर्मियों ने ही ट्रैक निरीक्षण के दौरान पटरियों के टेढ़े होने की खामी पकड़ी थी।