Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

टूरिस्ट हैं तेजस्वी, कुछ दिन के लिए आए हैं बिहार

पटना : पिछले कई महीनों से राज्य से बाहर निवास कर रहे बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज वापस अपने राज्य लोट आए हैं। तेजस्वी के बिहार की राजधानी पटना वापस आते ही सियासी हलचल तेज हो गई है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने नेता प्रतिपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि उनका बिहार में स्वागत है। उन्होंने कहा कि बिहार में पर्यटन के लिए जिस तरह बाहरी राज्यों और देशों से लोग आते हैं, वैसे ही यहां के नेता प्रतिपक्ष भी कुछ दिनों के लिए टूरिस्ट की तरह ठहरने आये हैं। बिहार में बाहर के व्यक्ति का हमेशा स्वागत हुआ है, इसलिए कुछ दिनों के दौरे पर पहुंचे तेजस्वी यादव का भी स्वागत है।

इसके अलावा संजय जायसवाल ने तेजस्वी यादव द्वारा कहे गए कि उनका और उनके विधायकों औए मंत्रियों के हाथ-पैर बांध दिया था पर कहा कि ये अच्छी बात है कि नेता प्रतिपक्ष मुख्यमंत्री की बात का अच्छी तरह से पालन कर रहे हैं। सीएम ने मंत्रियों को बस 15 दिनों के लिए आइसोलेट रहने का निर्देश दिया था लेकिन तेजस्वी उनकी बात से सहमती जताते हुए पूरे तीन महीने तक बिहार से बाहर रहे।

करीब 2 महीने बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज सुबह पटना पहुंचे हैं और पहुंचते ही उन्होंने महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरा। लेकिन संजय जायसवाल ने पलटवार करते हुए उन्हें टूरिस्ट बताया।