कल रांची-पटना समेत कुल पांच वंदे भारत ट्रेनें शुरू करेंगे PM मोदी

0

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी कल 27 जून को पटना-रांची समेत देश कोे कुल पांच बंदे भारत ट्रेनों की सौगात देंगे। इसके लिए पीएम कल मध्यप्रदेश के दौरे पर रहेंगे और वे वहां रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से इन सभी पांच रूट की नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखायेंगे। इन पांच ट्रेनों में पटना-रांची के अलावा रानी कमलापति-जबलपुर, खजुराहो-भोपाल-इंदौर, मडगांव-मुंबई और धारवाड़-बंगलुरु वंदे भारत ट्रेन शामिल है। रांची-और पटना के बीच नई वंदे भारत ट्रेन का उदघाटन 27 जून को है जबकि 28 जून से इस ट्रेन का नियमित परिचालन किया जाएगा।

रांची से दोपहर बाद पटना के लिए वंदे भारत

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार रांची के हटिया स्टेशन से कल पीएम वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर वंदे भारत ट्रेन को पटना के लिए रवाना करेंगे। जानकारी के अनुसार इस ट्रेन को गाड़ी संख्या 22350 रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस के नाम से शाम सवा 4 बजे पटना के लिए रवाना किया जाएगा। यह ट्रेन रात 10 बजकर पांच मिनट पर पटना पहुंचेगी। पटना से यह ट्रेन गाड़ी संख्या 22349 के तौर पर सुबह 7 बजे चलेगी जो दोपहर 1 बजे रांची पहुंचेगी।

swatva

पटना-रांची के बीच ट्रेन की समय सारणी

रेलवे ने जो इस ट्रेन की समय सारणी जारी की है उसके अनुसार यह ट्रेन रांची से शाम 4.15 में खुलने के बाद 5.30 बजे बरकाकाना, 6.30 बजे हजारीबाग, 7.23 बजे कोडरमा, पौने 9 बजे गया और 10.05 बजे पटना पहुंचेगी। पटना से सुबह 7 बजे खुलने के बाद यह ट्रेन सवा 8 बजे गया, 9.35 बजे कोडरमाए 10.33 पर हजारीबाग, 11.35 बजे बरकाकाना, 12.20 बजे बीआईटी मेसरा और 1 बजे रांची पहुंचेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here