पटना : बिहार में मौसम का मिजाज बेहद ठंड हो गया है,लेकिन राज्य में सियासत के मौसम का मिजाज बेहद गर्म है। दरअसल, बिहार एनडीए में शामिल घटक दलों के बीच बयानबाजी का दौर जारी है। जहां एक तरफ हम और वाईपी के नेता गर्म मियाज के साथ बयान दें रहे हैं तो वहीं, भाजपा के तरफ से उनके इन बयानों का पलटवार भी उससे अधिक गर्म मियाज से किया जा रहा है। इसी बीच अब बिहार सरकार में मंत्री और भाजपा नेता नीरज बबलू ने हम और वाईपी नेता पर जमकर बरसे हैं। साथ ही उन्होंने जदयू विधायक के बयानों का भी जवाब दिया है।
नीरज बबलू ने कहा है कि मांझी जी के बातों में उनके उम्र का असर दीखता है, उनकी हर बातों में अपना मन-मियाज रहता है। वे रहते-रहते गड़बड़ा जाते हैं। उन्होंने कहा कि वे पहले भी अपने मन- मियाज की बात कहते रहें हैं। वहीं,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नपी-तुली और जायज बातें बोलते हैं। इसके साथ ही उन्होंने जदयू विधायक डा. संजीव कुमार के बयान पर भी उन्होंने पलटवार किया। नीरज बबलू ने कहा कि यदि उनको लगता है कि उनके समर्थन वापस लेने से एनडीए में कुछ होगा तो वो अपना समर्थन वापस ले लें, पहले वे ही निकल लें।
वहीं, मुकेश सहनी के समर्थन वापसी की चेतावनी पर उन्होंने कहा कि इसमें देर किस बात की है। बोलते हैं तो उसपर काम करना चाहिए। केवल गीदड़ भभकी काहे दे रहे हैं। गीदड़ भभकी दे दिए तो उसपर काम करें। मालूम हो कि सहनी कह चुके हैं कि यूपी के बोचहां सीट पर भाजपा का शीर्ष नेतृत्व उम्मीदवार की घोषणा करके तो दिखाए, हम गठबंधन तोड़ देंगे।