कोरोना के गिरफ्त में IPL, पॉजिटिव मामले आने के बाद आज का मैच रद्द

0

न्यू दिल्ली : कोरोना की दूसरी लहर का प्रोकप अब अब तक का सबसे लोकप्रिय क्रिकेट फॉर्मेट माने जाने वाला इंडियन प्रीमियर लीग यानी कि आईपीएल पर भी पड़ गया है।

दरअसल, आईपीआई में आज होने वाला मैच को रद्द कर दिया गया है। आज शाम 7.30 बजे आरसीबी और केकेआर के बीच मुकाबला आज शाम 7.30 में होना था। लेकिन कोलकाता के दो प्लेयर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कोलकाता नाइटराइडर्स के वरुण चक्रवर्ती और संदीप कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके बाद आज का मैच रद्द कर दिया गया था।

swatva

जानकारी हो की ऐसा पहली बार हुआ है कि खिलाड़ियों के कोविड पॉजिटिव होने के बाद कोई मैच रद्द किया गया है।मैच रद्द होने के मामले में बीसीसीआई ने साफ कहा था कि आईपीएल जारी रहेगा। बीसीसीआई ने कहा कि खिलाड़ियों के लिए सुरक्षित माहौल बनाया जाएगा।

मालूम हो कि इस बार कोरोना की वजह से देश के सिर्फ छह शहरों में ही आईपीएल हो रहा है। खिलाड़ियों को ज्यादा सफर ना करना पड़े इसके लिए ऐसा किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here