… तो टुकड़े-टुकड़े हो जाएगा पकिस्तान : राजनाथ

0

पटना : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जिस तरह 1971 के बाद पाकिस्तान के दो टुकड़े हुए थे। अब भी वक्त है, पकिस्तान संभल जाए नहीं तो उसके टुकड़े-टुकड़े हो जाएंगे। जहाँ तक अनुच्छेद 370 का सवाल है, यह संविधान में एक नासूर था। जिसने हमारे हृदय और इस धरती के स्वर्ग यानी की हमारे कश्मीर को केवल रक्त दिया है। सिंह ने कहा कि अब देखते हैं पाकिस्तान में कितनी हिम्मत है ,अब जो भी पाकिस्तानी भारत के सीमा के पास आएगा वह लौटकर पाकिस्तान नहीं जाएगा।

उपस्थित कार्यकर्त्ता

राजनाथ ने आगे कहा कि हर कोई सपना देखता है। लोग कहते हैं कि वे सपने देखते हैं, लेकिन वह सच नहीं हो पाता है, लेकिन हमारे पीएम नरेंद्र मोदी ने इसे पूरा किया और दिखाया कि हम भी सपने देखते हैं लेकिन हम आँखें खोलकर देखते हैं। देश की अखंडता के लिए भाजपा सत्ता से समझौता नहीं करेगी। जनसंघ व भाजपा हमेशा अनुच्छेद 370 का विरोध किया था। भाजपा सरकार बनाने के लिए देश बनाने के लिए राजनीति करती है। विश्व की सबसे बड़ी क्रेडिब पार्टी है भाजपा। जब तक जनसंघ जिंदा है, तब तक देश में दो विधान नहीं चलेगा।

swatva

राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस को जिस फैसले का स्वागत करना चाहिए था लेकिन, वह अभी तक उसका विरोध कर रही है। कांग्रेस ने तो नागालैंड में भी अनुच्छेद 371 पर भी भ्रम फैला रही है। सिंह ने कहा कि अगले 5 वर्ष में जम्मू-कश्मीर बदल जाएगा और फिर से धरती का स्वर्ग बन जाएगा। अनुच्छेद 370 पर कई पार्टियों ने इसका समर्थन किया तो कई ने इसका विरोध। जो विरोध किये हैं वे क्या चाहते थे कि कश्मीर में सेना अपनी कुर्बानी देती रहे।

जन जागरण सभा को सम्बोधित करते हुए सुशील कुमार मोदी ने कहा कि पंडित नेहरू की सिलसिलेवार गलतियों ने कश्मीर को नासूर बना दिया था। इंदिरा गांधी ने अपनी गद्दी बचाने के लिए देश में सेंसरशिप लागू किया था। प्रचंड बहुमत से जीतकर आने वाले नरेंद्र मोदी ने देशहित में आतंकवादी पाक में बैठे अपने आकाओं से संपर्क नहीं साध सके इसलिए अस्थायी रूप से कुछ दिनों के लिए घाटी में इंटरनेट-मोबाइल सेवा बंद किया। सुशील मोदी ने कहा कि गृहमंत्री रहते हुए राजनाथ सिंह ने जम्मू-कश्मीर का सबसे ज्यादा दौरा किया। राजनाथ सिंह के गृह मंत्री रहते हुए देश में नक्सलवाद की समस्या को खत्म किया।

समारोह के दौरान गुफ्तगू करते पूर्व व वर्तमान अध्यक्ष

जन जागरण कार्यक्रम में बिहार भाजपा अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ,अश्विनी कुमार चौबे, नित्यानंद राय , राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन , सांसद सीपी ठाकुर,रामकृपाल यादव, गोपाल जी ठाकुर, जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, अजय निषाद बिहार सरकार के मंत्री मंगल पांडेय, नंदकिशोर यादव,डॉ प्रेम कुमार एवं अन्य सांसद व विधायक समेत हजारों कार्यकर्त्ता मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here