पटना : यदि आपका पेंशन खाता एसबीआई मंे हैं तो आप सावधान हो जाइए नहीं तो 30 नवंबर 2019 के बाद आप अपने खाते से पैसा नहीं निकल सकेंगे। बैंक के सूचना जनसंपर्क विभाग ने बयान जारी कर कहा है कि 30 नवंबर तक अपना जीवन प्रमाणपत्र बैंक के अपनी शाखा में जमा नहीं कराने वाले पेशन खाताधारियों के निकासी पर रोक लग जाएगी। बैंक के एक अधिकारी ने बताया कि सूचना दिए जाने के बावजूद बिहार में जीवन प्रमाणपत्र जमा कराने के प्रति लोग जागरूक नहीं हैं। ऐसे में बैंक से उनके पैसे की निकासी पर स्वतः रोक लग जाएगी क्योंकि बैंक में सभी कार्य अब कम्यूटर के नियंत्रण में है। प्रमाणपत्र जमा करने के साथ ही पेंशन वाले खाते में डाटा अपडेट हो जाता है। अब यह किसी व्यक्ति के हाथ की बात नहीं रही। देशभर में सबसे ज्यादा पेंशन खाते स्टेट बैंक के पास हैं। वर्तमान में स्टेट बैंक के पास 36 लाख से अधिक पेंशन खाते हैं। इसके लिए स्टेट बैंक में 14 सेंट्रेलाइज्ड पेंशन प्रोसेसिंग सेल हैं।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity