नयी दिल्ली : पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में बम बनाते समय हुए धमाके में दो टीएमसी नेताओं की मौत हो जाने की खबर है। धमाका मिदनापुर के उसी भूपतिनगर में रहने वाले टीएमसी नेता के घर पर हुआ जहां थोड़ी ही देर बाद टीएमसी के बड़े नेता अभिषेक बनर्जी की सभा होने वाली थी। जानकारी के अनुसार मृतक राजकुमार अपने घर पर बम बना रहा था जबकि उसी की पार्टी का एक और नेता वहां मौजूद था। अचानक धमाका हुआ और दोनों की आन द स्पॉट मौत हो गई। पुलिस को मृतकों में से एक का शव चिंथड़ों के रूप में धमाका स्थल से डेढ़ किमी दूर मिला।
जानकारी के अनुसार मारे गए टीएमसी नेताओं में एक भूपतिनगर तृणमूल कांगेस का बूथ अध्यक्ष था। धमाका इतना बड़ा था कि भूपतिनगर तृणमूल कांगेस बूथ अध्यक्ष का शव विस्फोट स्थल से डेढ़ किमी दूर जाकर गिरा। पुलिस के अनुसार कुछ अन्य टीएमसी कार्यकर्ता जख्मी भी हुए हैं जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस को घटनास्थल से देशी बम मिले हैं जिससे यह अंदाजा लगाया गया कि ये लोग देशी बमों का निर्माण कर रहे थे। धमाके बाद टीएमसी नेता के घर की तस्वीरें भी सामने आई हैं जिनसे मौके की भयावहता का पता चलता है।
उधर जैसे ही धमाके की खबर सामने आई इसको लेकर सियासी बवाल उठ खड़ा हुआ। भाजपा ने कहा कि पंचायत चुनाव होने वाले हैं जिसे लेकर टीएमसी बम व अन्य गैरकानूनी हथकंडों की तैयारी में लगी थी। इसी के तहत भूपतिनगर में टीएमसी नेता राजकुमार के घर में देसी बम बनाया जा रहा था। बीजेपी ने मामले में NIA जांच की मांग करते हुए राज्य सरकार की जांच पर संदेह जताया है। प. बंगाल में कुछ माह पहले उत्तर 24 परगना जिले में भी एक टीएमसी नेता सुकुर अली को पुलिस ने हथियारों के साथ पकड़ा था।