रांची/पटना : राजद सुप्रीमो लालू यादव ने आज उनसे मिलने रांची के रिम्स पहुंचे बिहार के पूर्व मंत्री रमई राम को बैरंग वापस लौटा दिया। उन्होंने रमई राम की हरकतों और उनकी विश्वसनीयता को लेकर उनसे मिलने से इनकार कर दिया। हालांकि रमई राम ने दावा किया कि वे लालू से थोड़ी देर के लिए मिले हैं। रमई के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने भी आज रिम्स में लालू से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि वे उनकी सेहत का हाल लेने आए थे। माना जा रहा है कि रमई राम अपने खुद के लिये या अपनी बेटी के लिए बिहार के किसी सीट से राजद का टिकट मांगने पहुंचे थे। लेकिन लालू यादव ने उनसे मिलने में कोई रुचि नहीं दिखाई।
उधर तारिक अनवर ने कहा तो यह कि वे शिष्टाचार के तहत हाल लेने गए थे, लेकिन माना जा रहा है कि वे भी अपने राजनीतिक मूव और लोकसभा चुनाव को देखते हुए ही लालू से मिलने पहुंचे थे। तारिक कटिहार छोड़ किसी दूसरी सीट से चुनाव लड़ना चाह रहे हैं। तारिक ने कहा कि यह कांग्रेस जाने कि वह उन्हें कहां से लड़ाएगी।