टिकट दलालों को दबोचने के लिए ‘ऑपरेशन थंडर’, 55 लाख के टिकट जब्त, 16 दलाल गिरफ्तार
हाजीपुर: यात्रियों से पैसे ऐंठकर टिकट बेचने वाले दलालों की अब खैर नहीं। रेलवे ने इन टिकट दलालों पर नकेल कसने के लिए आॅपरेशन थंडर चलाया है। यात्रियों को यात्रा टिकट आसानी से प्राप्त हो सके इसके लिए रेलवे द्वारा आधुनिकतम तकनीक के साथ उन्हें टिकट सेवा मुहैया करायी जा रही है। साथ ही इसमें अवरोध उत्पन्न करने वाले तत्वों के खिलाफ भी पैनी नजर रखी जाती है, ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि दलालों पर अंकुश लगाने के लिए निरंतर कार्रवाई की जा रही है, जिसके सकारात्मक परिणाम दिख रहे हैं। फिर भी समय-समय पर टिकट दलाली के कुछ मामले सामने आते रहते हैं। इसी को देखते हुए टिकट दलाली पर पूर्ण रूप से अंकुष लगाने के लिए दलालों के धर-पकड़ में और तेजी लायी गयी है।
इसी कड़ी में अवैध रूप से रेल टिकट की खरीद/बिक्री करने वाले टिकट दलालों के विरूद्ध भारतीय रेल द्वारा दिनांक 13.06.2019 को ‘आॅपरेशन थंडर‘ नाम से विशेष अभियान चलाया गया। अन्य क्षेत्रीय रेलों के साथ-साथ पूर्व मध्य रेल में भी यह विषेष अभियान चलाया गया। विदित हो कि रेलवे सुरक्षा बल के महानिदेशक अरूण कुमार द्वारा रेल टिकट की अवैध खरीद/बिक्री पर रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान में और तेजी लाते हुए इसमें शामिल टिकट दलालों के विरूद्ध रेलवे एक्ट के तहत् कड़ी कार्रवाई करने पर निर्देष जारी किया गया था । इसी के आलोक में पूर्व मध्य रेल के सतर्कता विभाग एवं सुरक्षा विभाग द्वारा टिकट दलालों के खिलाफ संयुक्त रूप से कार्रवाई की जा रही है । टिकट खरीद-बिक्री में अवैध स्रोत पाए जाने पर टिकट दलालों पर तो कार्रवाई की ही जा रही है साथ ही उक्त टिकट के साथ यात्रा करने वाले यात्रियों पर रेलवे एक्ट के तहत् कार्रवाई की जा रही है।
इसी क्रम में पूर्व मध्य रेल द्वारा भी गुरुवार को सघन रूप से विशेष अभियान ‘आॅपरेशन थंडर‘ चलाए गए दौरान धर-पकड़ के 14 मामलों में कुल 16 गिरफ्तारियां हुई। इस दौरान कुल अवैध रूप से रेल टिकटों की खरीद/बिक्री में लिप्त कुल 16 टिकट दलालों को हिरासत में लिया गया। हिरासत में लिए गए टिकट दलालों से कुल 2082 यात्रा टिकट बरामद किया जिनमें काफी संख्या में ई-टिकट भी शामिल हैं। जिनसे 54 लाख 85 हजार 368 रूपए का यात्रा टिकट; श्रवनतदमल ज्पबामजद्ध भी बरामद किया गया। पकड़े गए सभी टिकट दलालों के विरूद्ध रेलवे एक्ट के तहत् कार्रवाई की जा रही है ।
यात्रियों में जागरूकता लाने के लिए समाचार पत्रों में डिस्प्ले विज्ञापन के प्रकाशन, नुक्कड़ नाटक आदि के माध्यम से टिकट दलालों से बचने, रेलवे काउंटर/प्राधिकृत एजेंटों से ही टिकट प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया जाता है । टिकट दलालों पर अंकुष लगाने के लिए कई स्टेषनों के आरक्षण कार्यालय में सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गये हैं ताकि टिकट दलालों पर सीधी निगरानी रखी जा सके।
(सुजीत सुमन)