टिकट बिक्री के 5 करोड़ गबन करने में बिहार म्यूजियम की संग्रहाध्यक्ष बर्खास्त

0

पटना : बिहार म्यूजियम में टिकट बिक्री के पांच करोड़ रुपए गबन करने के मामले में संग्रहाध्यक्ष मौमिता घोष को बर्खस्त कर दिया गया है। म्यूजियम के निदेशक ने उनके खिलाफ बर्खास्तगी का पत्र जारी करते हुए इसकी सूचना संबंधित पक्षों को सूचित किया है। मौमिता घोष पर बिहार संग्रहालय आने वालों के टिकट की खरीद एवं बिक्री से इकट्ठी राशि का गबन करने का आरोप है।

Image result for बिहार म्यूजियम में टिकट बिक्री

swatva

इधर म्यूजियम में घोटाले की बात सामने आते ही हड़कंप मचा हुआ है। मालूम हो कि म्यूजियम के निदेशक ने कोतवाली पुलिस को 31 अगस्त को ही लिखित आवेदन दिया था, लेकिन पुलिस चुप रही। बाद में एसएसपी से शिकायत करने के बाद कोतवाली पुलिस ने 2 सितंबर को घोटाले से जुड़े अलग-अलग मामलों की तीन एफआईआर दर्ज की। इस मामले में संग्रहालयध्यक्ष-संग्रह मौमिता घोष, पूर्व अपर निदेशक जय प्रकाश नारायण सिंह, रणवीर सिंह राजपूत, सुमित कुमार और पूर्व लेखापाल योगेंद्र प्रसाद पाल को आरोपित बनाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here