Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश बिहार अपडेट राजपाट

जदयू एमएलसी को जान से मारने की धमकी

पटना : बिहार में जेडीयू के दिग्गज नेता और विधान परिषद सदस्य गुलाम रसूल बलियावी को फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई है। इस मामले में जेडीयू नेता के पीए की ओर से पटना के कोतवाली थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। इसमें पुलिस को वो नंबर भी दिया गया जिससे फोन किया गया था। शिकायत मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि, अभी तक पुलिस ने इस बारे में कुछ भी जानकारी नहीं दी है।

जेडीयू एमएलसी गुलाम रसूल बलियावी को 6 दिसंबर को एक फोन आया, जिसमें उन्हें धमकी दी गई। इस दौरान फोन करने वाले शख्स ने फोन उठाने पर कहा कि बहुत उड़ रहे हो, खत्म कर देंगे । मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फोन करने वाले कहा कि तुम छोटा शकील को जानते हो क्या? मैं पाकिस्तान से उनका भाई बोल रहा हूं। बहुत जल्द जान जाओगे कौन है छोटा शकील।

वहीं पुलिस घटना की बाबत और जानकारी देने व धमकी देने वाले के फोन नंबर को सार्वजनिक करने से कतरा रही है। उसका कहना है कि इसका असर जांच पर पड़ेगा।