Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश बिहार अपडेट राजपाट

जिन्हें हिंदुस्तान शब्द से आपत्ति वे पाकिस्तान चले जाएं- नीरज बबलू

पटना: 17 वीं विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायकों को जब आज सदन के सदस्यता की शपथ दिलाई जा रही थी, तो सदस्यता की शपथ के दौरान आज एआईएमआईएम (AIMIM) के विधायक अख्तरुल इमान ने उर्दू भाषा में शपथ लेते हुए भारत की जगह हिंदुस्तान शब्द के इस्तेमाल पर आपत्ति जताते हुए प्रोटेम स्पीकर से भारत शब्द का इस्तेमाल करने की गुजारिश की। इसके बाद विधायक ने हिंदुस्तान के जगह भारत शब्द का इस्तेमाल किया।

हिंदुस्तान की जगह भारत शब्द का इस्तेमाल करने के बाद भाजपा विधायक नीरज कुमार बबलू ने कहा कि जिन्हें हिंदुस्तान शब्द से आपत्ति है वे पाकिस्तान चले जाएं। ऐसे लोगों को देश में रहने का कोई हक नहीं है। इसके बाद भाजपा विधायक प्रमोद कुमार ने कहा कि ये देश का दुर्भाग्य है, जहां हिंदुस्तान बोलने पर लोगों को आपत्ति है। जनता ऐसे लोगों को माफ नहीं करेगी।

वहीं, जदयू विधायक मदन सहनी ने अख्तरुल इमान का बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने ऐसी कोई बात नहीं कही। 5 भाषा में शपथ लेने की सुविधा थी। सभी भाषा में भारत लिखा था, लेकिन उर्दू में भारत की जगह हिंदुस्तान लिखा था, जिसपर उन्होंने सिर्फ ये पूछा था कि ये सही है या नहीं। वैसे कुछ लोग शपथ ग्रहण में अलग दिखने के चक्कर में इस तरह की हरकत करते हैं, जिसकी कोई जरूरत नहीं है।

चौतरफा हमला होता देख विधायक ने खुद का बचाव करते हुए कहा कि मैंने अध्यक्ष महोदय से सिर्फ निवेदन किया कि हम सभी भारत के नाम से शपथ लेते हैं तो मेरे भारत बोलने पर क्या आपत्ति है। मैं तो ये भी कहता हूं कि सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा’।