Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश राजपाट

थोपटे को मंत्री नहीं बनाये जाने से नाराज समर्थकों ने की तोड़-फोड़, आलाकमान को कोसा

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सोमवार को अपनी एक महीने पुरानी सरकार की मंत्रिपरिषद का विस्तार किया था। जिसमें कुल 36 विधायकों को मंत्री बनाया गया। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने 26 कैबिनेट मंत्री और 10 राज्य मंत्री शामिल करते हुए अपने मंत्रिपरिषद का विस्तार किया था।

मंत्रिपरिषद के विस्तार में उद्धव ने भोर सीट से विधायक और पूर्व मंत्री अनंतराव थोपटे के बेटे कांग्रेस विधायक संग्राम थोपटे को मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया था । जिसके कारण संग्राम थोपटे के समर्थकों ने पुणे में कांग्रेस पार्टी के कार्यालय पर हमला बोल दिया तथा कार्यालय में जमकर तोड़-फोड़ की, जिससे काफी नुकसान हुआ।

तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने 19 लोगों को गिरफ्तार भी किया है। कार्यालय में तोड़-फोड़ का असली कारण यह बताया जा रहा है कि संग्राम थोपटे को महाराष्ट्र के मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किए जाने की वजह से कार्यकर्ता बहुत नाराज हैं। नाराज कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस आलाकमान के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की।