Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured बिहार अपडेट

थोड़े विलंब के बावजूद सभी राशनकार्डधारी को मिलेगी एक-एक किलो मुफ्त दाल : उपमुख्यमंत्री

पटना : बिहार में दाल की आपूर्ति में हो रही विलम्ब के बारे में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने शुक्रवार को केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर से बात की। उन्होंने आश्वस्त किया कि थोड़े विलम्ब के बावजूद सभी गरीबों को अगले तीन महीने तक प्रति महीने 1 किग्रा. दाल की आपूर्ति की जायेगी। ज्ञातव्य है कि प्रधानमंत्री की घोषणा के अनुरूप राशनकार्डधारी सभी व्यक्तियों को 5 किग्रा. चावल और प्रति परिवार 1 किग्रा. मुफ्त दाल अगले 3 महीने तक वितरण किया जाना है।

सुशील मोदी को उन्होंने बताया कि देश में पहली बार नेफेड की ओर से प्रतिमाह 19.55 करोड़ परिवारों को 1.95 लाख मे. टन दाल की आपूर्ति किया जाना है। नेफेड के बफर स्टाॅक में प्रचूर मात्रा में दलहन उपलबध है मगर उसकी मिलिंग कराने व ट्रकों से जिलों में व रेल रैक प्वाइंट तक भेजने में समय लगा रहा है। वैसे, बिहार के कैमूर, बक्सर और रोहतास जिले में दाल की पहली खेप पहुंच चुकी है और अन्य जिलों में भी शीघ्र आपूर्ति सुनिश्चित की जायेगी।

सुशील मोदी ने प्रदेश के सभी राशनकार्डधारी गरीबों से अपील की है कि वे धैर्य रखें, तीन महीने का 3 किग्रा. दाल उन्हें अवश्य मिलेगा। जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को चेताया है कि वे सुबह 07 बजे से शाम 04 बजे तक अपनी दुकान खोल कर रखें तथा संकट की इस घड़ी में गरीबों की मदद करें। उन्होंने कहा कि खराब चावल देने और कमतौली करने वाले दुकानदारों के खिलाफ सरकार सख्त कार्रवाई करेगी।