इस वर्ष चिरांद में 3 जून को होगी गंगा महाआरती

0

डोरीगंज/सारण : धार्मिक नगरी चिरांद में हर वर्ष ज्येष्ठ पूर्णिमा को होने वाली गंगा महाआरती व गंगा बचाओ संकल्प समारोह इस वर्ष 3 जून को होगा। यह फैसला चिरान्द विकास परिषद व गंगा समग्र उत्तर बिहार की बैठक में किया गया। बैठक बुधवार को चिरान्द विकास परिषद के सचिव श्रीराम तिवारी के आवासीय परिसर में की गई।

चिरांद विकास परिषद की बैठक

बैठक के दौरान जून में आयोजित होने वाली गंगा महाआरती में मुख्य अतिथि, मंचीय व्यवस्था, कलाकारों का चयन, सुरक्षा साफ सफाई आदि पर विशद चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा द्वारा की गई। उक्त अवसर पर चिरांद विकास परिषद के सांस्कृतिक अध्यक्ष धनंजय मिश्रा, प्रदीप सौरभ, रघुनाथ सिंह, हरिद्वार सिंह, श्याम बहादुर सिंह ,श्रीकांत पांडेय,राशेश्वर सिंह, रणजीत सिंह ,अतुल कुमार सिंह, मनोज महतो ,बिपिन बिहारी रमन ,जय दिनेश पांडेय जी बिजय जी कुमार आनंद सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए। गंगा—सोन और सरयू के संगम स्थल चिरांद में करीब डेढ़ दशकों से भव्य गंगा महाआरती का आयोजन होता आ रहा है।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here