शेन वार्न की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये हुआ खुलासा, कैसे हुई दिग्गज क्रिकेटर की मौत?

0

देश-विदेश डेस्क : दिग्गज लेग स्पिनर और आस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर शेन वार्न की मौत को लेकर गहन जांच अभी भी चल रही है। थाईलैंड पुलिस ने आज सोमवार को उनकी पोस्टमार्टम की रिपोर्ट जारी की। इसके अनुसार वार्न की मौत प्रकृतिक ही बताई गई है। लेकिन मामला अंतरर्रा​ष्ट्रीय क्रिकेटर का होने के चलते पुलिस अन्य ऐंगल से भी संतुष्ट होना चाहती है। इसीलिए उनके मौत की गहन जांच जारी है।

वार्न के तीन दोस्तों से हुई पूछताछ

थाईलैंड पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्ट रिपोर्ट में उनकी मौत प्राकृतिक ही कही गई है। इसमें किसी तरह की संदिग्ध बात नहीं दिखती। अब पुलिस इस रिपोर्ट के आधार पर जूरी के वकीलों से बात करने वाली है। 52 वर्षीय वार्न छुट्टियां बीताने थाईलैंड गए थे जहां उन्हें उनके विला में हार्ट अटैक होने के चलते मृत पाये जाने की सूचना आई थी।

swatva

लिक्विड डायट से शुरू हुई दिक्कत

जांच के क्रम में पुलिस ने शेन वार्न के तीन दोस्तों से भी पूछताछ की थी जिनके साथ वे थाईलैंड में संपर्क में थे। शेन वार्न के मैनेजर का बयान भी पुलिस ने दर्ज किया है जिसमें उन्होंने कहा कि थाईलैंड जाने से करीब दो हफ्ते पहले से वार्न केवल लिक्विड डायट ले रहे थे और उन्होंने एक—दो बार पसीना आने तथा सीने में हल्के दर्द की भी शिकायत की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here