Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

‘यह अति है, विधानसभा परिसर में शराब ही शराब’

पटना : बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र जारी है। मुख्यमंत्री शराबबंदी को सख्ती से लागू कराने के लिए अधिकारियों और एनडीए के विधायकों के साथ लगातार मीटिंग कर रहे हैं। लेकिन, परिणाम मैन मुताबिक नहीं मिल रहा है। आज एक तरफ विधानमंडल का सत्र चल रहा था तो दूसरी तरफ विधानसभा पार्किंग में शराब की खाली बोतलें फेंकी हुई मिली।

शराब की खाली बोतलें मिलने के बाद नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अदभुत! बिहार विधानसभा परिसर के अंदर में शराब की बोतलें बरामद। अभी शीतकालीन सत्र चल रहा है। CM के चेंबर से मात्र चंद कदम की दूरी पर विभिन्न ब्रांड की शराब ही शराब उपलब्ध। कड़ी सुरक्षा के बीच चालू सत्र में ही विधानसभा में शराब मिल रही है, शेष बिहार की आप बस कल्पना कीजिए! शर्मनाक!

तेजस्वी ने कहा कि विधानसभा परिसर में शराब ही शराब। यह अति है। मुख्यमंत्री सह गृहमंत्री नीतीश जी को अब एक सेंकड भी सत्ता में रहने का नैतिक अधिकार नहीं है। मुख्यमंत्री कल इसी परिसर में NDA के विधायकों को संकल्प दिला रहे थे। जो विधायक उनसे शराबबंदी की विफलता पर सवाल कर रहे थे उन्हें वो डाँट रहे थे।

विदित हो कि इससे पहले बीते दिन तेजस्वी यादव ने कहा था कि शराबबंदी को लेकर नीतीश सरकार से ढकोसला कर रही है शराब पीने वाले लोग शराब पी भी रहे हैं और जो लोग शराब नहीं पीते हैं उन्हें परेशान कर गिरफ्तार किया जा रहा है।