Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending उत्तर प्रदेश देश-विदेश

PM की ‘काशी’ में तैनात इस IPS ने मातहतों को दिया दफ्तरों में उसकी फोटो लगाने का आदेश

नयी दिल्ली : यूपी पुलिस में एडीजीपी रैंक के एक आईपीएस अफसर ने अपने मातहतों को गजब आदेश दिया है। यहां पीएसी पूर्वी जोन के एडीजीपी बीआर मीणा ने अपने कार्याधिकार के अंतर्गत आने वाले सभी कमांडेंट और अफसरों को आदेश दिया है कि वे अपने-अपने दफ्तरों में उनकी फोटो लगाएं। चौंकाने वाली बात यह कि पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी भी इसी पीएसी जोन में आता है।

आदेश में फोटो की साइज और दुकान भी बताई

इस आईपीएस ने हद तो तब कर दी जब उन्होंने इन अफसरों को अपनी फोटो की साइज और उस दुकान का पता भी आदेश में बताया जहां से उनकी तस्वीर वे ले सकते हैं। मामले में रोचक मोड़ तब आया जब उनके किसी मातहत ने उनके इस आदेश पत्र को वायरल कर दिया।

1997 बैच के आईपीएस अफसर हैं बीआर मीणा

जानकारी के अनुसार बीआर मीणा 1997 बैच के आईपीएस अफसर हैं। उन्होंने 1 फरवरी को अपने जोन के अंतर्गत आने वाले सभी सेनानायकों और वाराणसी—कानपुर रेंज के डीआईजी पीएसी को एक आदेश पत्र जारी किया। इसमें उन्होंने लिखा कि उनकी एडीजी की निर्धारित वर्दी में रंगीन तस्वीर लखनऊ के हजरतगंज स्थित नैनी फोटो सर्विस नामक दुकान में उपलब्ध है। इस फोटो को आपके कार्यालय में लगाया जाना आवश्यक है। फोटो की साइज 8 गुणा 10 होनी चाहिए।

सोशल मीडिया पर आदेश पत्र हो रहा वायरल

इधर सोशल मीडिया पर एडीजी का यह आदेश पत्र खूब वायरल हो रहा है। लोग इसपर तरह—तरह के कमेंट कर रहे हैं। राज्य सरकार की तरफ से तो इस मुद्दे पर अभी तक कुछ नहीं कहा गया है। लेकिन जब एडीजी मीणा से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इसमें गलत क्या है। अपने सीनियर की तस्वीर मातहतों द्वारा दफ्तरों में लगाने की परंपरा रही है। खर्च पर उन्होंने कहा कि इसके लिए सरकारी धन से खरीद की प्रक्रिया है।