तड़प-तड़प के इस दिल से आह…फेम Singer की लाइव शो में मौत, सिर पर चोट के निशान
नयी दिल्ली/कोलकाता : हिंदी सिने दर्शकों को कई लोकप्रिय गाने देने वाले मशहूर सिंगर केके की बीती रात कोलकाता में लाइव शो के दौरान मौत हो जाने की खबर है। उनकी इस तरह अचानक मौत से पूरा भारत और सिने जगत हतप्रभ है। शुरुआती जानकारी में कहा गया कि उनकी मौत हर्ट अटैक से हुई प्रतीत होती है। लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार केके के सिर और चेहरे पर चोट के निशान मिले हैं। इस मामले में केस भी दर्ज किया गया है और अब पुलिस होटल के स्टाफ से पूछताछ करेगी। पुलिस ने इसे देखते हुए प्राथमिकी दर्ज की है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। फिलहाल पुलिस होटल के स्टाफ से पूछताछ कर रही है।
कई भाषाओं गाए यादगार फिल्मी गाने
सिंगर केके का पूरा नाम कृष्णकुमार कुन्नथ था और उन्होंने हिंदी, बांग्ला, तमिल फिल्मों में कई यादगार गाने गाये थे। सलमान खान स्टारर ‘तुम्हें दिल दे चुके सनम’ फिल्म का गाना—’तड़प—तड़प के इस दिल से आह निकलती रहे….’ आज भी भारतीय सिने प्रेमियों की जुबान से नहीं उतरता। इसी तरह केके ने कई बांग्ला, तमिल फिल्मों में यादगार गाने गाये हैं।
कोलकाता में परफॉर्म कर रहे थे केके
जानकारी के अनुसार केके कल 31 मई की आधी रात को कोलकाता के नजरुल मंच पर परफॉर्म कर रहे थे। शो के दौरान ही अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और कुछ ही पलों में उनकी मौत हो गई। उस वक्त वहां हॉल में भारी भीड़ मौजूद थी। किसी को कुछ समझ नहीं आया कि आखिर क्या हुआ। 53 वर्षीय सिंगर केके एकदम फिट थे और कोई नशा भी नहीं करते थे। मंच पर अचेत होने से पहले केके ने कहा था कि सीने में दर्द हो रहा है। इसके बाद अस्पताल ले जाया गया जहां वे मृत घोषित किये गए। बंगाल सरकार के मंत्री अरूप बिस्वास भी केके की मौत की खबर मिलते ही अस्पताल पहुंचे। उन्होंने कहा कि पुलिस सारे मामले की गहन जांच कर रही है। जो भी सच होगा, सामने आयेगा।