‘दीदी’ का यह नाटक पूरी तरह फ्लाॅप, चंडीपाठ कर दे रही धोखा – नंदकिशोर
पटना : नंदीग्राम सीट के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद चुनाव प्रचार के दौरान 10 मार्च को पूर्वी मेदिनीपुर जिले में बिरूलिया बाजार में ममता बनर्जी चोटिल हो गयी थीं। बनर्जी ने आरोप लगाया था कि चार-पांच लोगों के धक्के में वह चोटिल हो गयी थीं। जिसके बाद चुनाव आयोग ने ममता पर हुए हमले की आशंका को खारिज कर दिया है। उनके द्वारा कहा गया कि मुख्यमंत्री को चोट लगना एक दुर्घटना थी उनपर किसी तरह कि कोई हमला नहीं हुई है।
वहीँ इस बीच अब भाजपा नेता नंदकिशोर यादव ने कहा है कि बंगाल में भाजपा के पक्ष में जबरदस्त लहर देखकर ‘दीदी’ चुनाव के पहले ही हताश हो चुकी हैं। यादव ने कहा कि उन्होंने पहले चोटिल होने की नौटंकी कीं। लेकिन, ‘दीदी’ का यह नाटक पूरी तरह फ्लाॅप हो चुका है। अब देखना है कि ‘दीदी’ की नयी ड्रामेबाजी क्या होती है।
नंदकिशोर यादव ने कहा कि भाजपा से भय कारण ‘दीदी’ में थोड़ा बदलाव जरूर आ गया है। लेकिन, यह उनकी सद्बुद्धि नहीं, दिखावा है। पहले जय श्री राम के उद्घोष से उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता था और अब खुद चंडीपाठ कर रहीं हैं। लेकिन, ‘दीदी’ अपने दिखावे से किसे धोखा देने की फिराक में हैं। जनता जनार्दन को ? या भगवान को ? भगवान सभी को पहचानते हैं और पब्लिक सभी को जानती है। यादव ने कहा कि ‘दीदी’ आपकी धोखेबाजी नहीं चलनेवाली। बंगाल के लोग कह रहे हैं, इस बार भाजपा सरकार। क्योंकि भाजपा है, तो विश्वास है।