फिल्म ‘777 चार्ली’ देख फूट-फूटकर रोने लगा यह CM, कारण जान चौंक जायेंगे आप
नयी दिल्ली/बंगलुरू : कर्नाटक के मुख्यमंत्री वसवराज बोम्मई कल एक फिल्म देखकर अचानक भरे सिनेमा हॉल में फूट-फूटकर रोने लगे। ऐसा देख वहां मौजूद दर्शक और अधिकारी सभी सन्न हो गए। थियेटर में कन्नड़ फिल्म ‘777 चार्ली’ को दिखाया जा रहा था जो अभी तीन दिन पहले 10 जून को रिलीज हुई है। इस फिल्म को देखने मुख्यमंत्री वोम्मई भी थियेटर आये। लेकिन इसके एक सीन के दौरान वे जोर—जोर से रोने लगे। पूछने पर उन्होंने बताया कि फिल्म के एक सीन ने उन्हें उनके कुत्ते स्नूबी की याद दिला दी जिसकी पिछले वर्ष मौत हो गई थी।
नई फिल्म ‘777 चार्ली’ देख हुए इमोशनल
फिल्म ‘777 चार्ली’ में एक शख्स और उसके पालतु कुत्ते चार्ली के बीच के ह्यूमन बॉन्ड को दिखाया गया है। फिल्म लोगों द्वारा काफी पसंद की जा रही है। सीएम वोम्मई भी कुत्ते और शख्स के बीच के भावनात्मक बंधन को देख काफी इमोशनल हो गए क्योंकि उन्हें भी अपने कुत्ते स्नूबी और खुद के बीच का भावनात्मक लगाव याद आ गया।
पालतु कुत्ते स्नूबी की याद में डबडबाई आंखें
फिल्म देखने के बाद मुख्यमंत्री वोम्मई ने बयान दिया कि कुत्ते और ह्यूमन रिलेशन पर बनी यह बहुत अच्छी फिल्म है। मैं बिना शर्त्त वाले प्यार के बारे में बात करता रहता हूं। एक कुत्ते का प्यार बिना शर्त्त वाला और शुद्ध होता है। कुत्ता अपनी भावनाएं आंखों से व्यक्त करता है। मेरा स्नूबी भी कुछ इसी तरह मुझसे जुड़ा हुआ था।