Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश

केवल कुत्तों के लिए था ममता के मंत्री का ये बंगला, ED के खुलासे से भूचाल

नयी दिल्ली : ममता के मंत्री पार्थ चटर्जी के बारे में नित नए खुलासे से बंगाल की राजनीति में भूचाल मच गया है। ईडी ने ताजा खुलासा किया है कि उसे जांच के दौरान पार्थ चटर्जी के डायमंड सिटी कोलकाता में 3 ऐसे बंगलों का पता चला है जो पूरी तरह एयर कंडिशन्ड हैं। इसके अलावा मंत्री पार्थ चटर्जी के पास एक ऐसा लग्जरी फ्लैट होने का भी खुलासा हुआ जिसमें केवल उनके पालतू कुत्तों को रखा जाता था।

अकूत संपत्ति का चला पता, कई फ्लैट और बंगले

यह भी पता चला है कि तृणमूल सरकार के मंत्री पार्थ चटर्जी ने अपना एक फ्लैट अपनी पा​र्टनर अर्पिता मुखर्जी को रहने के लिए दे रखा था। 18/D, 19/D और 20/D नंबर वाले उनके इन ​तीनों बंगलों में ही से एक में जिसमें अर्पिता रहती थी, ईडी ने छापा मारा था और इसी छापे में 21 करोड़ रुपये बरामद हुए थे।

अरेस्ट मेमो में मिला ममता का नाम और नंबर

ईडी ने बंगाल के उद्योग और वाणिज्य मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी को शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किया है। इस मामले में एक और खबर सामने आई है कि गिरफ्तारी के बाद पार्थ चटर्जी ने कई बार सीएम ममता बनर्जी से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन तृणमूल सुप्रीमो ने उनका फोन नहीं उठाया। ईडी को मंत्री की गिरफ्तारी मेमो में ममता बनर्जी का नाम और मोबाइल नंबर मिला है। पार्थ चटर्जी ने अरेस्ट मेमो में ममता बनर्जी के नाम और मोबाइल नंबर का उल्लेख किया हुआ है।