Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश मनोरंजन

PM की सुरक्षा पर चिंता जताने वाली नेहवाल पर इस Actor ने की भद्दी टिप्पणी, भड़के लोग

नयी दिल्ली : फिल्म ‘रंग दे बसंती’ फेम बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ ने बैडमिंटन स्टार और भारत की गौरव सइना नेहवाल पर ऐसी द्विअर्थी और अभद्र टिप्पणी की जिसपर समूचा देश शर्मसार है। महिला आयोग ने तो इस मामले में स्वत: संज्ञान लेकर उसे नोटिस भेज जवाब मांगा है। खबर है कि इस मामले में एक्टर पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।

यहां जानें कि क्या है पूरा मामला

बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने पीएम मोदी के पंजाब दौरे के दौरान हुई सुरक्षा चूक को लेकर चिंता जताई थी। अपने ट्वीट में नेहवाल ने चिंता जताते हुए लिखा था कि कोई भी देश खुद की सुरक्षा का दावा तब तक नहीं कर सकता जब तक उस देश का पीएम खुद ही सुरक्षित न हो। पंजाब में जो कायराना हरकत हुई, उसकी कड़ी निंदा करती हूं।
इसके बाद एक्टर सिद्धार्थ ने साइना के ट्वीट पर रिप्लाई दिया। लेकिन एक्टर ने इसमें ऐसे आपत्तिजनक शब्द का उपयोग किया जिसके दो अर्थ निकाले जा सकते हैं। इसी के बाद बवाल मच गया। हालांकि बाद में एक्टर ने अपने इस ट्वीट पर सफाई देते हुए लिखा कि उनकी बात का गलत मतलब निकाला गया है। जबकि उनका मकसद किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं था।