मोकामा : बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर बिहार पुलिस और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच लगातार बैठक की जा रही है। इस बैठक में राज्य में अपराध रोकने को लेकर गहन चिंतन मनन भी चल रहा है। इसी कड़ी में राजधानी पटना से सटे मोकामा में अपराध रोकने के लिए नई पहल की गई है।
मोकामा नगर परिषद द्वारा शहर की सुरक्षा में बढ़ोतरी की गई है। शहर में तीसरी आंख यानी की सीसीटीव कैमरे लगाए गए हैं। शहर के मुख्य इलाकों में कुल 16 सीसीटीवी लगाए गए हैं। इससे पुलिस को भी अपराध का अनुसंधान करने में आसानी होगी। इसका उद्घाटन पटना के ग्रामीण एसपी कांतेश मिश्रा ने किया।
इस दौरान उन्होंने बताया कि वर्तमान में 16 सीसीटीवी कैमरे की मदद से मोकामा के जेपी चौक, थाना चौक, तेराहा बाजार आदि इलाकों में अपराधियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। साथ ही उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरे का कंट्रोल रूम मोकामा थाना में ही बनाया गया है ताकि तत्काल अपराध पर नियंत्रण किया जा सकें।
वहीं मोकामा नगर परिषद अभी शहर में 32 और सीसीटीवी कैमरा लगाने की कवायद कर रहा है। मोकामा नगर परिषद द्वारा शहर में अधिक भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में इस सीसीटीवी कैमरा को लगाया जाएगा ताकि कहीं भी किसी प्रकार की कोई भी घटना हो तो उसकी सूचना पुलिस को तुरंत मिल जाए।
वहीं इस सीसीटीवी कैमरा उद्घाटन के मौके पर नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार, एएसपी अमरीश राहुल, मोकामा थाना प्रभारी राजनंदन शर्मा शामिल हुए।