पटना/बेगूसराय : पिछली देर रात को चोरों ने बेगूसराय में एक बीडीओ साहब के घर के बाहर से उनकी नई चमचमाती स्कॉर्पियो उड़ा लिया। वारदात को शहर के लालपट्टी इलाके में एनएच के बगल में स्थित बीडीओ साहब के घर के बाहर खड़ी थी। सारा वाकया वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है जिसकी फुटेज के आधार पर पुलिस वाहन चोरों को तलाश रही है।
जानकारी के अनुसार पंकज कुमार मधेपुरा के कुमारखंड प्रखंड में बतौर बीडीओ पदस्थापित हैं। उनकी स्कॉर्पियो बेगूसराय में उनके निवास के बाहर खड़ी थी। बीडीओ के घर के नीचे एक नर्सिंग होम किराये पर है जहां मरीजों का आना—जाना लगा रहता है। सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि एक कार पर सवार होकर रात के दो बजे के करीब कुछ चोर आते हैं और बीडीओ साहब की स्कॉर्पियो उड़ा ले जाते हैं।
स्कॉर्पियो का निबंधन बीडीओ के सौरबाजार सहरसा निवासी ससुर के नाम पर है। पुलिस मामले का अनुसंधान कर रही है। बीडीओ साहब की गाड़ी में सेंसर लॉक लगा हुआ था जिसे दो चोरों ने खोल लिया और आराम से गाड़ी उल्टी दिशा में लेकर चलते बनी। पीछे—पीछे बाकी चोर भी अपनी कार से निकल गए।