नीतिश के सवालों का जवाब देंगे राजद के ये सिपाही, प्रवक्ताओं की लिस्ट जारी
पटना : बिहार की सबसे बड़ी राजनितिक पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने अपने प्रवक्ताओं की लिस्ट जारी कर दी है। राजद ने 19 प्रवक्ताओं की लिस्ट जारी की है जो अब केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा संभालेंगे।
राजद ने प्रवक्ताओं की जो लिस्ट जारी की है उसमें मनोज झा और नवल किशोर यादव को राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया है। वहीं इसके अलावा मुख्य प्रवक्ता बनाए गये हैं। इसके साथ ही शक्ति यादव और मृत्युंजय तिवारी पहले के तरह ही राजद के प्रवक्ता बने रहेंगे।
गौरतलब है कि राजद के सबसे बड़े नेता तेजस्वी यादव को लेकर बिहार सरकार और केंद्र सरकार के तमाम नेताओं द्वारा सवाल उठाए जा रहे हैं। तेजस्वी यादव को बिहार का पर्यटक बताया जा रहा है। जिसके बाद अब राजद द्वारा इन तमाम आरोपों का जवाब देने के लिए प्रवक्ताओं की टीम बनाई गई है। साथ ही साथ इस टीम का मुख्य काम रहेगा कि सरकार की विफलताओं को उजागर कर उन पर सवाल खड़ा करना।
वहीं इसके अलावा राजद विधायक दल की बैठक भी आज शाम 4 बजे बुलाई गई है। वह बैठक राबड़ी आवास पर आयोजित की गयी है। इस बैठक में राजद के सभी विधायक और विधान पार्षद शामिल होंगे। यह बैठक नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में होगी।