Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending उत्तर प्रदेश देश-विदेश

ज्ञानवापी सर्वे में मिले ये सनातनी सबूत, आप भी जानें सर्वे रिपोर्ट में क्या-क्या मिला?

वाराणसी : ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे की रिपोर्ट आज गुरुवार को वाराणसी कोर्ट में दाखिल कर दी गई। हटाये गए कोर्ट कमिश्नर अजय मिश्रा ने जहां दो पन्नों की रिपोर्ट दी, वहीं मौजूदा कोर्ट कमिश्नर विशाल सिंह ने 12 पन्नों की रिपोर्ट दाखिल की। खबर है कि कोर्ट में जमा दोनों कमिश्नरों की रिपोर्ट में बड़ी मात्रा में हिंदू मंदिर से संबंधित पौराणिक साक्ष्य मिलने का जिक्र किया गया है। अजय मिश्रा ने मस्जिद में खंडित मूर्तियों, देवताओं की कलाकृतियों, कमल और शेषनाग के होने का जिक्र किया है। जबकि मौजूदा कोर्ट कमिश्नर विशाल सिंह की रिपोर्ट में ज्ञानवापी मस्जिद के अंदर कमल, डमरू, त्रिशूल आदि समेत सनातन धर्म के कई सबूतों के होने की बात कही है।

विशाल सिंह : शिव का डमरू, त्रिशूल कमल आदि का जिक्र

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज कोर्ट कमिश्नर विशाल सिंह ने जो 12 पन्नों की सर्वे रिपोर्ट कोर्ट में जमा की उसमें वजूखाने में मिले शिवलिंग का भी जिक्र है। इसके अलावा उनकी रिपोर्ट में हिंदू धर्म से जुड़े कई सबूतों और प्रतीक चिह्न मिलने की बात कही गई है। तहखाने की दीवारों पर भी हिंदू धर्म की सनातनी कलाकृतियां होने के साक्ष्यों का जिक्र सर्वे रिपोर्ट में किया गया है। इनमें शिव का डमरू, कमल पुष्प, त्रिशूल आदि सर्वे टीम को वहां मिले।

अजय मिश्रा : 4 सिंदूरी विग्रह, खंडित मूर्तियां और शेषनाग

उधर सर्वे की रिपोर्ट के 2 पन्ने पूर्व कोर्ट कमिश्नर अजय मिश्रा ने भी कोर्ट में दाखिल किये। अजय मिश्रा की रिपोर्ट में ज्ञानवापी परिसर में सर्वे के दौरान कई खंडित हिंदू देवताओं की मूर्तियां वहां मिलने की बात कही गई है। उन्होंने शेषनाग और नागफनी की कलाकृति का भी जिक्र किया है। इसके अलावा कमल, देवताओं की कलाकृति तथा सिंदूरी रंग लगी चार मूर्तियां भी मिली हैं। दीवारों में ताखा तथा दीये मिलने की बात भी उन्होंने लिखी है। सर्वे रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि मस्जिद की उत्तर से पश्चिम की दीवार के कोने पर पुराने मंदिरों का विशाल मलबा पड़ा हुआ है।