भूपेंद्र, RCP, पशुपति व आर के सिंह समेत इन 43 नेताओं को मिली कैबिनेट में जगह, देखें सूची
दिल्ली : नरेंद्र मोदी सरकार का आज कैबिनेट विस्तार होने वाला है। सरकार गठन के बाद आज पहली बार कैबिनेट का विस्तार हो रहा है, जिसमें 43 नए मंत्री शामिल हो रहे हैं। इनमें से सहयोगी दलों से भी कुछ नेता मंत्री बनने जा रहे हैं। इन सभी नामों में से चौंकाने वाला नाम है भूपेंद्र यादव का क्योंकि उनके पास बिहार और गुजरात का सांगठनिक प्रभार था मंत्री बन जाने के बाद उनसे महासचिव और प्रभार का पद छीन लिया जाएगा।
केंद्रीय मंत्रिमंडल में नारायण राणे, सर्वानंद सोनोवाल, ज्योतिरादित्य सिंधिया, पशुपति कुमार पारस, भूपेंद्र यादव, अनुप्रिया पटेल, शोभा करंदलाजे, मीनाक्षी लेखी, अजय भट्ट, अनुराग ठाकुर, किरण रिजिजू, हरदीप सिंह पुरी, आरके सिंह, जी किशन रेड्डी, भानु प्रताप सिंह, वर्मा दर्शन, विक्रम जरदोष, शोभा करण दलजी, मीनाक्षी लेखी, अन्नपूर्णा देवी, ए नारायण स्वामी, कौशल किशोर, अजय भट्ट, बीएल वर्मा, अजय कुमार चौहान, देवेंद्र सिंह भागवत, कपिल मोरेश्वर, पाटील प्रतिभा, भौमिक सुभाष, सरकार भागवत, कृष्णा, आर राजकुमार, रंजन सिंह, भारती प्रवीण, पवार विशेश्वर टूडू, शांतनु ठाकुर, मंजू पारा, महेंद्र भाई, जॉन बरला, एल मुरुगन तथा नीतीश प्रामाणिक का नाम शामिल है।