इन 15 निजी अस्पतालों को घोषित किया गया कोविड केअर सेंटर, ये रही लिस्ट
पटना : राज्य में कोविड पॉजिटिव मरीजों की बेतहाशा वृद्धि हो रही है। बिहार का कोई ऐसा जिला नहीं है जहां कोविड पॉजिटिव मरीज न हो। वहीं राज्य सरकार ने बढ़ते कोविड पॉजिटिव मरीजों की संख्या को देखते हुए राजधानी पटना के 15 निजी अस्पतालों को कोविड केअर सेंटर घोषित कर दिया है।
पटना सिविल सर्जन विभा सिंह ने एक आदेश जारी करते हुए कहा है कि राजधानी पटना के पालिका विनायक मल्टीस्पेशलिटी होस्पिटल सहित 15 निजी अस्पतालों को कोविड केअर सेंटर के रूप में चिन्हित किया है। इन सेंटरों पर अब कोविड के मरीजों के लिए आइसोलेशन सेंटर के साथ साथ ICU और वेंटिलेटर की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
जानकारी हो कि इससे पहले कल राजधानी पटना में कुल 1364 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं पूरे राज्य में रिकॉर्ड 6253 संक्रमित मरीज मिले हैं। राजधानी पटना के बाद सबसे अधिक गया में 590 मरीज संक्रमित पाए गए हैं। वहीं देश भर में कुल 2,33,757 नए मरीज मिले हैं।
अस्पतालों की लिस्ट : –