कल नहीं होगा नीतीश कैबिनेट का विस्तार, जानें क्यों उड़ी थी अफवाह
पटना : बिहार में कैबिनेट विस्तार को लेकर कुछ देर पहले खबर आई थी कि कल यानी मंगलवार को सुबह 11:30 बजे राजेंद्र मंडपम में राज्यपाल फागू चौहान नए मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। लेकिन, मिली जानकारी के अनुसार अब कल कैबिनेट का विस्तार नहीं होगा।
राजभवन के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सरकार की तरफ से मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कोई पत्र नहीं आया है। मीडिया में जो भी ख़बरें चल रही है, वो भ्रामक है। सूत्र ने बताया कि किसी अन्य कारण से रेड कारपेट बिछाया जा रहा है, जिसकी जानकारी मीडिया को मिली, उसी आधार पर कैबिनेट विस्तार की खबरें चलने लगी।
जदयू कार्यालय से बैठक कर निकले सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि कल मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं होगा, लेकिन जल्द होगा। वैसे पूरी तैयारी हो चुकी है। नीतीश कुमार ने यह भी दुहराया कि एनडीए में सब ऑल इज वेल है। वहीं, मोदी कैबिनेट में जदयू के शामिल होने को लेकर नीतीश ने कहा कि इसपर अभी कोई चर्चा नहीं हुई है।
वहीं, मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भाजपा नेताओं ने बताया कि विस्तार तो होना है, लेकिन कब होना है यह अभी तय नहीं हुआ है। कुछ चेहरों को लेकर दांव फंसा हुआ है।
ज्ञातव्य हो कि 16 नवंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कुल 14 मंत्रियों के साथ शपथ ली थी। इसमें भाजपा कोटे से 7, जदयू से 5 तथा हम व वीआईपी कोटे से 1-1 मंत्री ने शपथ ली थी। हालांकि, बाद में काफी विवाद होने के बाद जदयू कोटे के मंत्री मेवालाल चौधरी को इस्तीफा देना पड़ा था।