Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट राजपाट

2 दिनों तक इन जिलों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने किया अलर्ट

पटना : मगंलवार की रात से ही उत्तर, पश्चिम और मध्य बिहार के कई जिलों में मध्यम से भारी बारिश हो रही है। जिससे लोगों को भीषण गर्मी से बड़ी राहत मिली है। राजधानी पटना, वैशाली समेत कई जिलों में भारी बारिश से कई इलाकों में जलजमाव तक की स्थिति उत्तपन्न हो गई है।

17 जिलों के लिए चेतावनी जारी

इधर, अब मौसम विभाग ने 17 जिलों के लिए आंधी, गरज ठनका के साथ बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के तरफ से जिन जिलों में चेतावनी जारी की गई है उनमें बांका, भागलपुर, खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, अररिया, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, देवघर, लखीसराय, जमुई , मुंगेर, बेगूसराय, समस्तीपुर, दरभंगा, वैशाली समेत 17 जिले शामिल हैं। इन जिलों में लगातार बादल गरजने और बिजली चमकने की वजह से वज्रपात का भी खतरा बना हुआ है।

वहीं, इस आचनक से बदले हुए मौसम को लेकर मौसम जानकारों की मानें तो बिहार में एक साथ दो हवाओं का सिस्टम सक्रिय है। चक्रवाती हवाओं का प्रभाव राजस्थान से बंगाल खाड़ी तक पूरी तरह से बना हुआ है। जिस कारण उत्तर बिहार के करीब 20 जिलों में मध्यम दर्जे की बारिश हो रही है। फिलहाल बिहार के सभी हिस्से में बारिश का सिस्टम सक्रिय है और इसके साथ ही आगे भी तेज हवा, वज्रपात का असर दिखाई देगा।

वहीं, इस बारिश की वजह से कई जिलों में नदियां उफान पर हैं और कई नए इलाके में बाढ़ का पानी भी प्रवेश करने लगा है। जो शासन-प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है क्योंकि कई नदियों में उफान के कारण शहरों से पानी का बहाव भी अवरुद्ध हुआ है।

इधर, पीछले कई दिनों से बारिश के इंतजार में बैठे पटनावासियों को भी बड़ी राहत मिली है और लोगों ने उमस भरी गर्मी से राहत की सांस ली है। राजधानी पटना के विधानमंडल , कदमकुआं, राजवंशीनगर, पाटलिपुत्र कॉलोनी में कई जगहों पर जलजमाव की वजह से ट्रैफिक भी अवरुद्ध हो गया। हालांकि, नगर निगम के साथ ही जिला प्रशासन भी जलजमाव की समस्या को लेकर अलर्ट पर है।