मकर संक्रांति में नहीं होगी दूध – दही की किल्लत, सड़कों पर दौड़ेगी सुधा एक्सप्रेस

0

पटना : पटना डेयरी प्रोजेक्ट ( सुधा) की तरफ से बिहार में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर बड़ी पहल शुरू की गई है। इस बार सुधा की तरफ से राजधानी की सड़कों पर विशेष वाहन उतारे जाएंगे।

दरअसल, मालूम हो कि अब से कुछ ही दिनों के बाद उत्तर प्रदेश और बिहार के प्रमुख पर्वों में से एक प्रमुख पर्व मकर सक्रांति 14 जनवरी को है। सुधा डेयरी के तरफ से कहा गया कि इस वर्ष मकर संक्रांति के अवसर पर राजधानी पटना में 34 लाख लिटर दूध एवं का 7.5 लाख किलो दही की आपूर्ति की जाएगी। सुधा डेयरी का कहना है कि लोगों को ताजा दही उपलब्ध हो सके इसके लिए सड़कों पर मंगलवार से विशेष वाहन उतारे जाएंगे।

swatva

सुधा डेयरी के तरफ से बताया कि राजधानी पटना के जिस भी इलाके में दूध या दही की जरूरत होगी फोन करने के आधे घंटे के अंदर आपूर्ति कर दी जाएगी। इसके साथ ही अगर कोई 14 जनवरी को दूध या दही की आपूर्ति चाहते हैं तो इसके लिए सुधा काउंटर पर बुकिंग करवा सकते हैं। इसके लिए उपभोक्ता को कोई अधिक शुल्क नहीं देना होगा। यह व्यवस्था पूरी तरह से निशुल्क होगी।

सुधा डेयरी के निदेशक एसएन ठाकुर का कहना है कि राजधानी में किसी को दूध-दही के लिए परेशानी नहीं होगी। उसके अलावा रिटेल काउंटरों पर भी दूध, दही, पनीर, तिलकुट की व्यवस्था की गई है। इस बार 34 लाख लीटर दूध एवं 75 लाख दही की प्रतिदिन आपूर्ति की जाएगी।

वहीं, इसके अलावा सुधा के तरफ से 12 जनवरी और 13 जनवरी को दही बिक्री के लिए राजधानी के चौक-चौराहों पर को विशेष टैंकर तैनात किए जाएंगे। राजधानी में बोरिंग रोड चौराहा, राजवंशी नगर हनुमान मंदिर, जगदेव पथ, पीर बहोर थाना, दिनकर गोलंबर, गायघाट पुल के पास टैंकर तैनात किए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here