Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

बिहार में नहीं है सरकार नाम की चीज, थर्ड डिवीजन से पास हैं मुख्यमंत्री

पटना : बिहार में राजनीतिक सरगर्मी तेज से बढ़ रही है। जहां एक तरफ नीतीश सरकार अपने ही मंत्री द्वारा लगाए जा रहे आरोप को लेकर परेशान है तो वहीं विपक्ष द्वारा भी लागतार सवाल उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में बिहार में अफसरशाही के आरोप से घिरे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर से तंज कसा है।

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा कि थर्ड डिवीजन से पास करने का नतीजा यही होता है। लोक मर्यादा और जनादेश को ताक पर रखकर मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नीतीश कुमार भले ही बैठ गए हों लेकिन अब रिजल्ट सामने आ रहा है।

दरअसल, लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि गिरते-पड़ते, रेंगते-लेटते, धन बल-प्रशासनिक छल के बलबूते जैसे-तैसे थर्ड डिविज़न प्राप्त 40 सीट वाला जब नैतिकता, लोक मर्यादा और जनादेश को ताक पर रखकर मुख्यमंत्री बनता है तब ऐसा होना स्वाभाविक है। इसके साथ ही लालू यादव ने यह भी कहा है कि बिहार में अच्छे और बुरे सरकार की बात तो छोड़ दीजिए, यहां तो सरकार नाम की चीज ही नहीं है।

गौरतलब है कि गुरुवार को नीतीश सरकार में समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने इस्तीफे की पेशकश कर दी थी। मदन सहनी ने कहा था कि उनके विभाग में अधिकारियों का राज चल रहा है औऱ अब उनके पास कोई दूसरा रास्ता नहीं बचा। मदन सहनी ने अपने विभाग के प्रधान सचिव अतुल प्रसाद पर गंभीर आऱोप लगाये थे।