बिहार में सत्ता की कुर्सी तक पहुंचने का कोई चोर दरवाजा नहीं

0

पटना : भाजपा नेता नंदकिशोर यादव ने कहा है कि विपक्षी दलों के नेता चोर दरवाजे से सत्ता की कुर्सी पर आसीन होना चाहते हैं। लेकिन, बिहार में सत्ता की कुर्सी तक पहुंचने का कोई चोर दरवाजा नहीं है। सिर्फ एक ही दरवाजा है, जिसका रास्ता जनता और जन सरोकार से होकर जाता है ‌।

इसके आगे यादव ने कहा कि विपक्षी कुनबे में शामिल एक फटी- पुरानी राष्ट्रीय पार्टी के नेता मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखना बंद कर दें। बिहार में एनडीए चट्टान की तरह मजबूत और एकजुट है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के सर्वांगीण विकास के लिए बेहतर काम कर रहे हैं और उनके सभी फैसलों पर एनडीए के सभी दलों की सहमति होती है‌। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आने के लिए हमेशा शॉर्टकट रास्ता अपनाने में विश्वास करती रही है। लेकिन, राजनीति एक साधना की तरह होती है। जिसमें सेवा भाव ही प्रबल होता है।

swatva

साथ ही यादव ने कहा कि सत्ता में आकर मेवा खाने की इच्छा रखने वालों का वही होता है, जो इन दिनों कांग्रेस का है। वे न घर के रहते हैं न घाट के। कांग्रेस अपनी फितरत में बदलाव नहीं लाएगी, तो आने वाले दिनों में सूबे की जनता उसका नामोनिशान मिटा देगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here