नीतीश के कथनी और करनी में काफी फर्क, अपने हद में रहें तेजस्वी

0

पटना : बिहार भाजपा के आक्रामक छवि बाले नेता विधान पार्षद और विधान परिषद् में नेता विपक्ष सम्राट चौधरी ने सूबे के मुखिया नीतीश कुमार और उपमुखिया म तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा है। सम्राट चौधरी ने बिहार के उपमुख्यमंत्री को चेतावनी देते हुए कहा है कि उनको अपने हद में रहना चाहिए, यह बिहार की जनता है और यहां की जनता इस बात को अच्छी तरह से जानती है कि उनके साथ हर समस्या में साथ कौन है। इसके अलावा उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार के कथनी और करनी में काफी फर्क है, यदि उनको मुख्यमंत्री नहीं बनना था तो 2020 में ही मना कर देना चाहिए था।

मुख्यमंत्री नहीं बनना था तो सार्वजानिक तौर पर कहते

इसके आगे सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार एनडीए में जीतकर आए हैं यदि उनको मुख्यमंत्री नहीं बनना था तो सार्वजानिक तौर पर कहते, जब देश के प्रधानमंत्री इनको कुर्सी पर बिठा दिए तब ये दिखावे के लिए कहते हैं कि हमें मुख्यमंत्री नहीं बनना है। वो विधानसभा में कहते हैं कि हमें जबरदस्ती मुख्यमंत्री बनाया गया। हकीकत तो यह है कि नीतीश कुमार के कथनी और करनी में काफी फर्क है।

swatva

2020 के चुनाव को इतनी जल्दी भूलें नहीं तेजस्वी

इसके अलावा उन्होंने तेजस्वी यादव पर भी हमला बोलते हुए कहा कि बिहार के उपमुख्यमंत्री पत्रकरों को धमकाने का प्रयास करते हैं। मैं तेजस्वी यादव को चेतावनी देता हूं कि आप अपने हद में रहिए, ये बिहार की जनता है और बिहार की जनता लोकतंत्र को जानती है। यही जनताआपके पिता लालू यादव को भी घर बैठाने का काम किया और आपके माताजी को भी घर बैठने का काम किया और 2020 के चुनाव में आपको भी घर बैठाया। इसलिए पुरानी बातों को बहुत भूलिए नहीं। सम्राट चौधरी ने चुनौती देते हुए कहा कि 2024 आएगा तो देखेंगे आपमें कितना दम है सारा दम हमलोग निकालने का काम करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here