जेपी सेतु के समानांतर बनने वाला पुल के प्लान में हुआ बदलाव, अब 4 की जगह 6 लेने की होगी सड़क
पटना : दीघा को सोनपुर से जोड़ने के लिए गंगा नदी पर 4 लेन का पुल बनाने की योजना से जुड़ी एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। दरअसल, अब योजना में 4 लेन पुल को 6 लेन पुल में तब्दील कर दिया गया है।
सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय के महानिदेशक, एनएचएआई के वरिष्ठ अधिकारी और बिहार पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव अमृत प्रत्यय के बीच इसको लेकर अहम बैठक हुई । इस बैठक के उपरांत पुल को 6 लेन का करने पर सहमति बन गई है।
ब्रिज को 6 लेन का बनाने पर सहमति बन गई
मालूम हो कि, बिहार की राजधानी पटना को सारण से जोड़ने के लिए जेपी सेतु के समानांतर नया पुल बनाया जाएगा इस ब्रिज को 6 लेन का बनाने पर सहमति बन गई है। इससे पहले गंगा नदी पर 4 लेन का पुल बनाने की प्लानिंग थी।
बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के महानिदेशक और बिहार पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव अमृत पत्यय के बीच इसको लेकर गुरुवार को बैठक हुई थी। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये हुई बैठक में जेपी सेतु के समानांतर बनने वाले प्रस्तावित पुल को 4 के बजाय 6 लेन का बनाने पर सहमति बन गई है।
प्रस्तावित पुल की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार
मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि प्रस्तावित पुल की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार कर ली गई है। इस परियोजना की मंजूरी को लेकर गुरुवार को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय और NHAI के अधिकारियों की मौजूदगी में राज्य के पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव की बैठक हुई थी।
बता दें कि,दीघा-सोनपुर पुल के बनने से राजधानी पटना से उत्तरी बिहार जाना काफी आसान हो जाएगा। इसके साथ ही यातायात व्यवस्था सुगम होगी। वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा हर बार कही जाने वाली बात की बिहार में हर तरफ विकास हो रहा इसको एक और मजबूत सबूत प्रदान करेगी।