Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

… तो तेजस्वी करेंगे सरकारी नौकरी!

पटना : बिहार में इन दिनों एक बार फिर से रोजगार के मुद्दे को लेकर राजनीति शुरू हो गई है।चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रोजगार को लेकर काफी चिंतित नजर आ रहे हैं। इसके लिए सरकार द्वारा 50 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए कमेटी का गठन किया है। वहीं इस कमेटी को लेकर विपक्षी दलों द्वारा हमला भी बोला जा रहा है।

वहीं विपक्ष के हमले के बाद सत्ताधारी दलों के नेताओं द्वारा विपक्षी दलों के नेताओं को भी नौकरी का ऑफर दिया जा रहा है। सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि यदि तेजस्वी यादव को लगता कि वह सरकारी नौकरी के योग्य है आवेदन भरते हैं तो उन्हें भी बिहार सरकार में नौकरी मिल सकती है।

इसके आगे उन्होंने कहा कि 50 साल के रिटायरमेंट मामले में विपक्ष द्वारा गलत बयानबाजी किया जा रहा है। जबकि सूबे के मुखिया नीतीश कुमार लगातार बिहार में रोजगार दे रहे हैं। इसके बाबजूद विपक्ष द्वारा भ्रम फैलाया जा रहा है।